40 किग्रा चूरा-पोस्त सहित एक गिरफ्तार

Delhi Police News
Delhi Encounter: दिल्ली पुलिस ने रोहिणी में मुठभेड़ के बाद कुख्यात बदमाश को किया गिरफ्तार

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय पुलिस ने कश्मीर (Kashmir) से चूरा-पोस्त की जालंधर आपूर्ति करने आए एक व्यक्ति को 40 किलोग्राम चूरा पोस्त सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आयुक्त कुलदीप सिंह चहल ने शुक्रवार को बताया कि सीआईए स्टाफ की टीम ने भगत सिंह कॉलोनी के नजदीक एक जांच नाका पर एक व्यक्ति को बोरी उठाए जाता देख कर उसकी जांच की तो उसमें से 40 किलोग्राम चूरा-पोस्त निकला। उन्होंने बताया कि पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान सैयद अहमद वानी निवासी आगरो पुलिस थाना दियोसर जिला कुलगाम जम्मू एवं कश्मीर के तौर पर हुई है। सैयद ने पूछताछ में बताया कि वह कुलगाम में टैक्सी चलाता है और वहां से 15 सौ रुपए किग्रा चूरा-पोस्त खरीद कर जालंधर में छह हजार रुपए प्रति किलो बेचता है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस कानून के तहत मामला दर्ज किया है। Jalandhar News

यह भी पढ़ें:– सिविल सर्जन ने थाने में चलाया चैकिंग अभियान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here