पुलिस चौकी से सौ कदम पर चोरों ने दिखाया दुस्साहस

Bulandshahr
Bulandshahr पुलिस चौकी से सौ कदम पर चोरों ने दिखाया दुस्साहस

बुलन्दशहर/औरंगाबाद। Bulandshahr कस्बा औरंगाबाद में चोरों का दुस्साहस देखिये पुलिस चौकी के निकट चौराहा मेनबाजार के समीप निखिल बर्तन भंडार के उपर का दरवाजा तोड़ कर गुरुवार की रात्रि में अज्ञात बदमाश दुकान में घुस गये और सात हजार की नकदी सहित हजारों के बर्तन उड़ा ले गए। सुबह दुकान खोलने पहुंचे दुकानदार ने दुकान अस्त-व्यस्त देखी और गल्ला खुला देखा तो उसके होश उड़ गए। दुकानदार सतीश कुमार ने बताया कि चोर सात हजार रुपए की नकदी सहित लगभग बीस पच्चीस हजार रुपए के बर्तन भी चुरा ले गए हैं। पीड़ित ने थाने पर तहरीर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here