नाबालिग की शादी की सूचना पर दौड़ी महिला हेल्प लाइन टीम

Kairana News
सांकेतिक फोटो

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। नाबालिग किशोरी की शादी की सूचना पर महिला हेल्प लाइन (Women Helpline) की टीम ने गांव मामौर में पहुंचकर जांच पड़ताल की। हालांकि टीम को गांव में किसी भी नाबालिग किशोरी की शादी होते हुए नही मिली। बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव मामौर में परिजनों द्वारा नाबालिग किशोरी की शादी किये जाने की सूचना पर प्राप्त हुई। Kairana News

डीएम कार्यालय से मामले पर संज्ञान लेते हुए महिला हेल्प लाइन की टीम को गांव में पहुंचकर नाबालिग की शादी रुकवाने के निर्देश दिए। इस पर महिला हेल्प लाइन की टीम कैराना पहुंची। इसके बाद महिला हेल्प लाइन व पुलिस टीम गांव मामौर में पहुंची। जहां पर उन्होंने मामले की गहन जांच-पड़ताल की। टीम को गांव में किसी नाबालिग की शादी होते हुए नही मिली। इसके बाद टीम वापिस लौट आई। वहीं, यमुना ब्रिज पुलिस चौकी प्रभारी एसआई मनेंद्र सिंह का कहना है कि नाबालिग की शादी की सूचना पर महिला हेल्प लाइन के साथ में पुलिस टीम गांव मामौर में गई थी। मौके पर किसी नाबालिग की शादी होते हुए नही मिली। Kairana News

यह भी पढ़ें:– मारपीट कर छीने सोने के आभूषण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here