मारपीट कर छीने सोने के आभूषण

Hanumangarh News

दो नामजद व दो-तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। ढाणी में घुसकर दम्पती के साथ मारपीट करने व सोने के आभूषण छीनकर ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में गोलूवाला पुलिस थाना में दो नामजद व दो-तीन अन्य जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार सुभाष चन्द्र पुत्र नानूराम बिश्नोई निवासी चक 6 एलकेएस ढाणी, रोही लखासर ने बताया कि सोमवार की रात्रि करीब 8 बजे वह, उसकी पत्नी व लडक़ी ढाणी में थे। तभी प्रवीण पुत्र रामकुमार बिश्नोई निवासी चक 6 एलकेएस, सुमित पुत्र विनोद गोदारा निवासी चक 10 एलकेएस व 2-3 अन्य लोग ढाणी में आए। इनके पास लाठी, कस्सिए तथा पिस्तौल थे। Hanumangarh News

आते ही इन्होंने उसे पकड़ लिया और ताबड़तोड़ थाप-मुक्कों से मारपीट करने लगे। कस्सिये से वार कर कोहनी पर चोट मारी। उसकी पत्नी बीच-बचाव कर छुड़ाने लगी तो उसके साथ भी हाथापाई करते हुए फायर किया। शोर सुनकर उग्रसेन गोदारा वगैरा ने बड़ी मुश्किल से बीच-बचाव कर छुड़ाया। जाते समय यह लोग घर से करीब 5 तोले के सोने के आभूषण छीनकर ले गए। यह सभी लोग नशे की हालत में थे।

सुभाष चन्द्र के अनुसार कुछ दिन पहले ही उसकी लडक़ी की शादी थी। भात में उसके ससुराल वालों ने उसकी पत्नी को यह आभूषण दिए थे। आरोपी काफी सालों से उसे तंग-परेशान करते आ रहे हैं। वह इनके व्यवहार से काफी परेशान हो चुका है। इनसे जानमाल का खतरा बना हुआ है। यह कभी भी अनहोनी कारित कर सकते हैं। पुलिस ने मारपीट व छीनाझपटी के आरोप संबंधी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच कैंचियां चौकी प्रभारी एएसआई कृष्ण कुमार सारस्वत को सौंपी है। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– राजस्थान के लोगों को पीएम मोदी ने पेट्रोल, डीजल से लेकर गैस सिलेंडर पर दी ये गारंटी