जवान की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट नही, विसरा सुरक्षित

Kairana News
जवान की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट नही, विसरा सुरक्षित

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। एक दिन पूर्व यमुना नदी (Yamuna River) से बरामद हुए सीआरपीएफ जवान के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट नही हो सका है, जिसके चलते पुलिस ने मृतक जवान के शव का विसरा सुरक्षित रखवाया है। जवान की मौत की वजह जानने के लिए पुलिस ने विसरा को प्रयोगशाला भेज दिया है। विगत मंगलवार को कोतवाली पुलिस को यूपी-हरियाणा सीमा पर स्थित ब्रिज के निकट से यमुना नदी से एक युवक का शव बरामद हुआ था। Kairana News

शव की पहचान उसकी जेब से निकले परिचय-पत्र से सिद्धार्थ चौधरी(28) पुत्र ऋषिपाल निवासी कस्बा बनत थाना आदर्शमण्डी के रूप में हुई थी। सिद्धार्थ सीआरपीएफ में तैनात था तथा दीपावली पर एक महीने की छुट्टी लेकर घर आया था। सूचना पर एएसपी ओपीसिंह व कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह कसाना ने यमुना नदी पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की थी। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलवाकर साक्ष्य एकत्र कराए गए थे। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। Kairana News

चिकित्सकों के पैनल के द्वारा जवान के शव का पोस्टमार्टम किया गया। बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जवान की मौत की सही वजह पता नही चल पाई है, जिसके चलते पुलिस ने शव का विसरा सुरक्षित रखवाया है। पुलिस विसरा को प्रयोगशाला भेजकर जवान की मौत के सही कारणों का पता लगाएगी। वहीं, कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह कसाना का कहना है कि विसरा को जांच के लिए गाजियाबाद के निवाड़ी भेजा जाएगा। वहां से रिपोर्ट आने के उपरांत ही जवान की मृत्यु के कारणों का सही पता चल सकेगा। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Weather Alert: अगले पांच दिनों में वर्षा के आसार: आईएमडी