Social Media Crime: सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने पर तीन गिरफ्तार

Social Media Crime: जयपुर/बाड़मेर (सच कहूं न्यूज)। बाड़मेर जिले की कोतवाली व रामसर थाना पुलिस की टीम ने सोशल मीडिया पर लोकसभा चुनाव को लेकर दो वर्गों के बीच में वैमनस्यता पैदा कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए गलत टिप्पणी करने के आरोप में रायमल सिंह (29) निवासी खडीन, खुमाराम (26) निवासी सेतराऊ हाल शास्त्री नगर, भैराराम (27) निवासी रेडाणा हाल शास्त्री नगर बाड़मेर को गिरफ्तार किया गया है। Lok Sabha Election

एसपी नरेन्द्र सिंह मीना ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के मध्य नजर चुनाव आयोग व पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन व सोशल मीडिया पर अनर्गल टिप्पणी करने वालों पर जिला स्तर पर गठित सोशल मीडिया सेल द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है। लोकसभा चुनाव को लेकर असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर दो वर्गों के बीच में वैमनस्यता पैदा कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए अनावश्यक टिप्पणी करने का एक मामला गुरुवार को प्रकाश में आने पर एसपी मीना द्वारा सोशल मीडिया जिला नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्सा राम बोस को इस संबंध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गये। Lok Sabha Election

नोडल अधिकारी व जिला सोशल मीडिया पुलिस टीम द्वारा इस संबंध में जानकारी कर गलत टिप्पणी करने वाले असामाजिक तत्वों का पता लगाया। सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने एवं कानून व्यवस्था प्रभावित करने पर थाना कोतवाली द्वारा आरोपी खुमा राम व भैराराम तथा थाना रामसर द्वारा आरोपी रायमल सिंह को गिरफ्तार किया गया। Lok Sabha Election

Indian Railways: रेलवे यात्रियों को परेशान कर सकती ये खबर!