हाई वोल्टेज तारो की चपेट में आई बच्ची, मौत

Kaithal News
Kaithal News:

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal News: कैथल के प्यौदा रोड पर शनिवार को हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। यह हादसा दोपहर को उस समय हुआ, जब बच्ची अपने घर की छत पर खेल रही थी। जानकारी अनुसार दोपहर के समय जब प्यौदा रोड पर नीतू अपने घर की छत पर खेल रही थी। उस समय हाई वोल्टेज तार ने अचानक उसे चपेट में ले लिया। इसके बाद वहां पर जोरदार धमाका हो गया। Kaithal News

परिवार व आसपास के लोग छत पर पहुंचे तो वहां 10 साल की मासूम नीतू बुरी तरह से करंट से झुलसी हालत में पड़ी थी। बता दें कि प्यौदा रोड पर घरों के ऊपर से बिजली निगम की 33 हजार केवी की हाई वोल्टेज तारें गुजर रही है। कॉलोनी वासियों ने रोष जताते हुए बिजली निगम को कई बार इन हाई वोल्टेज तारों को शिफ्ट करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन इन्हें शिफ्ट नहीं किया गया है। इसी कारण ये हादसा हुआ। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– Weather Update Today: पश्चिमी विक्षोभ के असर से बदला मौसम, इन स्थानों पर होगी बारिश ओलावृष्टि की भी संभावना