लिटल एंजल्स स्कूल कि लॉन टेनिस खिलाड़ी ख़ुशी कादयान ने जीता स्वर्ण पदक

Kharkhoda News
Kharkhoda News: लिटल एंजल्स स्कूल कि लॉन टेनिस खिलाड़ी ख़ुशी कादयान ने जीता स्वर्ण पदक

खरखोदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: 15 अप्रैल से 19 अप्रैल तक जयपुर में आयोजित ऑल इंडिया लॉन टेनिस सुपर सीरीज अंडर 12 व अंडर 14 में ख़ुशी कादयान ने स्वर्ण पदक जीते। अंडर 12 आयुवर्ग के फाइनल मैच में ख़ुशी ने मध्य प्रदेश की वैदी शिंदे को 6-1, 6-2 के स्कोर से हराकर स्वर्ण पदक जीता। वही अंडर 14 आयुवर्ग के फाइनल मैच में गुजरात की माही को 6-4, 6-4 के स्कोर से हराकर स्वर्ण पदक जीता।

इस प्रतियोगिता में देश भर से लगभग 115 खिलाड़ियों ने भाग लिया। विद्यालय पहुंचने पर ख़ुशी का फूल मालाओं से स्वागत किया गया । ख़ुशी की इस शानदार जीत पर अभिभावकों ने कहा कि विद्यालय प्रशासन द्वारा प्रदान की जा रही अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं के कारण ही ख़ुशी यह शानदार प्रदर्शन कर पाई। ख़ुशी कादयान की इस शानदार जीत पर विद्यालय के चेयरमैन तरसेम कुमार गर्ग, सेक्रेटरी डॉ विशाल गर्ग एवं प्रधानाचार्या आशा गोयल ने बधाई दी तथा भविष्य में भी शानदार खेल प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– स्टाफ की कमी से जूझ रहा दमकल विभाग, कैसे लगेगी आगजनी की घटनाओ पर रोक

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here