कुछ इस तरह से मनाया हिमाचल की साध-संगत ने MSG भंडारा!

Himachal Pradesh News
Saint Dr MSG

Himachal Pradesh: ऊना। आज हिमाचल के ऊना और अम्ब ब्लॉक की साध-संगत ने डेरा सच्चा सौदा के 76वें स्थापना और जाम-ए-इन्सां गुरु का पवित्र एमएसजी भंडारा माह बड़ी ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया। इसी खुशी में अपने पूज्य गुरु सन्त डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जी की पावन प्रेरणा पर चलते हुए स्वच्छ वातावरण अभियान तहत उक्त ब्लॉकों की साध-संगत ने पौधारोपण किया। Himachal Pradesh News

इस अवसर पर जिला ऊना, हिमाचल प्रदेश 85 मैंबर टीम, प्रमोद इन्सां ऊना, हेमा इन्सां ऊना, सरोज इन्सां अम्ब, मनोज इन्सां अम्ब, कंचन इन्सां अम्ब और काफी तादाद में साध-संगत उपस्थित थी। Himachal Pradesh News

उल्लेखनीय है कि डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत विश्व भर में अपने हर खुशी के मौके पर मानवता भलाई के कार्य करती है। डेरा सच्चा सौदा की तरफ से पूज्य गुरू जी के पावन मार्गदर्शन में 162 मानवता भलाई के कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है जोकि देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में चलाए जा रहे हैं। इसी के तहत डेरा अनुयायी अपनी हर खुशी इंसानियन एवं समाज भलाई के कार्य करके मनाती है। Himachal Pradesh News

Donkey Milk : गुजरात के गधी फार्म में इतना महंगा दूध! होश उड़ जाएंगे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here