थाना कलां में लगाया फ्री हेल्थ चेकअप कैंप

Kharkhoda News
Kharkhoda News : थाना कलां में लगाया फ्री हेल्थ चेकअप कैंप

खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Free Health Checkup Camp: गांव थाना कलां में फ्री हेल्थ कैंप बगडी वाली चौपाल में लगाया गया। जिसमें 80 व्यक्तियों ने चेकप करवाया। किताब सिंह हॉस्पिटल खरखौदा के अध्यक्ष अंकित दहिया द्वारा डॉ राकेश वर्मा व विशेष डॉक्टर द्वारा फ्री पूरे शरीर की जांच की गई। बीपी, शुगर, ब्लड टेस्ट, एच बी सभी प्रकार के टेस्ट का लाभ उठाया। Kharkhoda News

इस मौके पर नवीन दहिया, रामनिवास, चरण सिंह, अमित, तिरंगा युवा समिति नवीन, गरीब कल्याण संस्था पिपली डॉ हवा सिंह, सतीश दहिया, गौरव, सचिन, सरोहा, मोहित दहिया, रोहित राठौर गांव थाना कलां अमित, आदि मौजूद रहे। समाज सेवी रोहित राठौड़ ने बताया कि अगला कैंप प्राचीन शिव मंदिर गांव थाना कला मे 1 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– कैथल में संदिग्ध परिस्थितयो में  महिला की मौत, मायके पक्ष ने लगाया मृतका के पति और बेटे पर हत्या का आरोप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here