जोहड़ में पानी पीने के लिए उत्तरी भैंसों को लगा करंट एक की मौत

Jakhal News
Jakhal News: जोहड़ में पानी पीने के लिए उत्तरी भैंसों को लगा करंट एक की मौत

जाख़ल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: जाखल के गांव नाडेल में जौहर से पानी पीने के लिए उतरी भैंसों को बिजली का करंट लग गया जिसमें एक भैंस की मौत हो गई जबकि अन्य कुछ घायल हो गई घटना की जानकारी मिलते ही जाखल पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया वहीं वेटरनरी सर्जन भी मौके पर पहुंचकर घायल भैंसों का इलाज करने शुरू कर दिए हैं फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। Jakhal News

जानकारी के अनुसार नडेल निवासी बिट्टू पुत्र अजमेर सिंह अपनी भैंसों को पानी पिलाने के लिए नहर पर ले गया था वहां से वापस आते समय भैंसे गांव के जोहड़ में पहुंच गई जहां पर जोहड़ की सफाई करने के लिए मोटर से पानी निकालने का काम किया जा रहा था कि इसी दौरान भैंसों को करंट लग गया करंट लगने से एक भैंस की मौत हो गई मौके पर पुलिस के एसएचओ कुलदीप सिंह पहुंचे वहीं पशु चिकित्सा नवीन कुमार ने भी घटना की जानकारी मिलते ही पहुंचकर घायल भैंसों का इलाज शुरू कर दिया है घटना की जांच की जा रही है। Jakhal News

यह भी पढ़ें:– कैराना के युवक की हरियाणा में संदिग्ध मौत, कोहराम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here