तुलसी पौधे वितरित कर अगस्त माह का पांचवा प्रोजेक्ट किया सम्पन्न

Jakhal News
Jakhal News: तुलसी पौधे वितरित कर अगस्त माह का पांचवा प्रोजेक्ट किया सम्पन्न

जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: लायंस क्लब जाखल रॉयल ने अपने कार्यों की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए महा शिवरात्रि पर पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन कर क्लब का पांचवा प्रोजेक्ट सम्पन्न किया। क्लब द्वारा क्लब चेयरमैन लायन प्रवीन गोयल के सहयोग से महा शिवरात्रि के पावन अवसर पर तुलसी के 151 पौधे वितरित किए। Jakhal News

इस अवसर पर क्लब सचिव संजय गर्ग ने पौधे वितरित करते हुए कहा कि तुलसी की जहां पूजा की जाती है वहीं इस पौधे का औषधि के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। इस अवसर पर क्लब प्रधान योगेश खनेजा, लायन नरेश सिंगला, लायन रमेश सिंगला, लायन अनिल शर्मा,भरत सिंह, मंदिर कमेटी सदस्य हरीश बिट्टू, रवि सपड़ा, सुनील सिंगला भी मोजूद थे। Jakhal News

यह भी पढ़ें:– Kanwar Yatra: कांवड़ मार्ग पर शिव भक्तों को दी जा रही चिकित्सा सुविधा: डॉ अशोक राणा 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here