सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का दावा
लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने एक बार फिर अपने बेबाक बयान से राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। उन्होंने गुरुवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि केंद्र सरकार उन्हें हथियार सौंप दे, तो वे पाकिस्तान में घुसकर वहां छिपे सभी आतंकवादियों का सफाया कर देंगे।
राजभर ने यह बात अपनी जाति की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को उजागर करते हुए कही। उन्होंने कहा, “राजभर समाज सदैव से ही साहसी और युद्धप्रिय प्रवृत्ति का रहा है। इतिहास गवाह है कि मुगलों और अंग्रेजों के खिलाफ सबसे पहले आवाज उठाने वालों में हमारे समाज के लोग ही अग्रिम पंक्ति में थे। इसी वजह से अंग्रेजों ने हमें ‘आपराधिक जाति’ में दर्ज कर दिया था, जो पूर्णतः अन्यायपूर्ण था।”
राजभर ने अखिलेश यादव को भी आड़े हाथों लिया
राजभर ने आगे अपनी बात को तर्कों के माध्यम से मज़बूत किया। उन्होंने कहा, “अगर आप किसी ब्राह्मण बच्चे को ₹100 देंगे, तो वह शायद मेले में जाकर मिठाई खरीदेगा। लेकिन अगर आप वही ₹100 राजभर के बेटे को देंगे, तो वह उससे हथियार, वाहन या अन्य साधन खरीदेगा और घर आकर उसका अभ्यास भी करेगा। हमारे बच्चों में बचपन से ही साहस और युद्ध-कौशल की भावना होती है।”
राजभर ने इस अवसर पर समाजवादी पार्टी और उसके प्रमुख अखिलेश यादव को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि, “अखिलेश यादव केवल वोट बैंक की राजनीति करते हैं। उनका कोई स्थायी सिद्धांत या जनकल्याण की सोच नहीं है। पिछले 8 वर्षों से सत्ता से बाहर हैं और मेरी गारंटी है कि अगले 22 वर्षों तक भी सत्ता में नहीं लौट पाएंगे।” राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी का काम अब केवल पोस्टरबाजी और बयानों से सुर्खियां बटोरने तक सीमित रह गया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “सत्ता से बाहर रहकर ये लोग केवल मुद्दों को भटकाने, समाज को भ्रमित करने और अपनी असफलता छिपाने में लगे हैं।”
अंबेडकर-अखिलेश विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए राजभर ने आरोप लगाया कि 2012 से पहले समाजवादी पार्टी के मंचों से खुलेआम कहा जाता था कि यदि वे सत्ता में आए, तो अंबेडकर पार्कों को हटाकर वहां शौचालय बना देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी ने दलित और मुस्लिम समुदाय की योजनाओं को बाधित किया और उनके हितों का हनन किया।
CSK vs PBKS IPL 2025: श्रेयस अय्यर को इस अपराध के लिए भुगतने पड़ेंगे 12 लाख!