नशों के खिलाफ युद्ध: संगरूर पुलिस द्वारा जेल के अंदर चल रहे नशा तस्करी रैकेट का पर्दाफाश

Sangrur News
Sangrur News: संगरूर पुलिस द्वारा जेल के अंदर चल रहे नशा तस्करी रैकेट का पर्दाफाश

जेल तलाशी के दौरान बरामद मोबाइल फोनों से हुआ खुलासा

  • जांच के दौरान 4 किलो चिट्टा/हेरोइन, ₹5,50,000/- ड्रग मनी, एक पिस्टल (ग्लॉक 9 एमएम) और 2 जिंदा कारतूस बरामद | Sangrur News

संगरूर (सच कहूँ/नरेश कुमार)। Sangrur News: ज़िला पुलिस संगरूर द्वारा नशों और समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम “नशों के खिलाफ युद्ध” के तहत कार्रवाई करते हुए ज़िला जेल संगरूर की तलाशी के दौरान बरामद मोबाइल फोनों से जेल के अंदर से ही नशा सप्लाई रैकेट का पर्दाफाश किया गया। इस कार्रवाई में 4 किलो चिट्टा/हेरोइन, ₹5,50,000/- ड्रग मनी, एक ग्लॉक 9 एमएम पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

एसएसपी संगरूर श्री सरताज सिंह चाहल ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कप्तान (जांच) श्री दविंदर अत्तरी की निगरानी में और उप कप्तान पुलिस (डिटेक्टिव) श्री दलजीत सिंह विरक के नेतृत्व में, इंस्पेक्टर संदीप सिंह, सीआईए बहादुर सिंह वाला के इंचार्ज और थाना सिटी-1 संगरूर के रंजीत सिंह समेत पुलिस टीम को उस समय सफलता मिली, जब पिछले महीने ज़िला जेल संगरूर की तलाशी के दौरान 50 ग्राम अफीम, 6 स्मार्टफोन, 3 कीपैड फोन (कुचड्डा कंपनी), 4 स्मार्ट वॉच, 4 चार्जर, 2 हेडफोन, 3 मोबाइल चार्जर लीड, 2 स्मार्ट वॉच चार्जर लीड और एक कुचड्डा मोबाइल बैटरी आदि बरामद हुए। Sangrur News

इस पर पहले ही 8 आरोपियों गुरविंदर सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी पीरा का बाग, जिला गुरदासपुर, लवजीत सिंह पुत्र दिलबाग सिंह निवासी गंडी विंड, सिकंदर सिंह पुत्र इंदरपाल सिंह निवासी ठरू, जिला तरनतारन, प्रगट सिंह पुत्र मेहर सिंह निवासी तरमाला, सुल्तान सिंह पुत्र अर्जिंदर सिंह निवासी इसापुर, अमन कुमार पुत्र अमरजीत सिंह निवासी जैतो, अजे पुत्र सुभाष निवासी कुरुक्षेत्र (हरियाणा), हरप्रीत सिंह पुत्र लाला सिंह निवासी लुधियाना, वर्तमान में ज़िला जेल संगरूर में बंद के खिलाफ 27.04.2025 को मुकदमा संख्या 75, अधीन 18 एनडीपीएस एक्ट और 52-A प्रिज़न एक्ट थाना सिटी-1 संगरूर में दर्ज किया गया। Sangrur News

उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल को आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर अदालत से पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया। पूछताछ में 30 अप्रैल को ही रछपाल सिंह पुत्र सोमनाथ निवासी पारस कॉलोनी सुनाम, हरप्रीत सिंह पुत्र जगरूप सिंह निवासी चीमा, मुन्ना पुत्र उपिंदर कुमार यादव निवासी बापला, थाना संदोड़, प्रशांत मोजुमदार पुत्र निर्मल मोजुमदार निवासी सरकारी क्वार्टर ज़िला जेल संगरूर, हाल नजदीक टावर बग्गुआणा कॉलोनी को भी इस मुकदमे में आरोपी नामज़द किया गया।

1 मई को क्लास-4 का कर्मचारी प्रशांत मोजुमदार गिरफ्तार किया गया और उसकी पूछताछ के आधार पर बंतो पत्नी सोमनाथ निवासी गुलाड़ थाना खनौरी, हाल निवासी पारस कॉलोनी सुनाम को भी नामज़द कर मुकदमे में उसी दिन गिरफ्तार किया गया। Sangrur News

2 मई को आरोपी गुरविंदर सिंह उर्फ बाबा की पूछताछ में मनप्रीत सिंह उर्फ मनी पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी सेलिब्रेशन एंक्लेव, तरनतारन रोड, अमृतसर को भी आरोपी नामज़द कर अमृतसर से गिरफ्तार किया गया, जिससे 4 किलो चिट्टा/हेरोइन, ₹5,50,000/- ड्रग मनी, एक पिस्टल ग्लॉक 9 एमएम और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए। इन आरोपियों पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं।

बरामदगी में शामिल वस्तुएं में 50 ग्राम अफीम, 6 स्मार्ट टच फोन, 3 कीपैड फोन (कुचड्डा कंपनी), 4 स्मार्ट वॉच, 4 चार्जर, 2 हेडफोन, 3 मोबाइल चार्जर लीड, 2 स्मार्ट वॉच चार्जर लीड, 1 कुचड्डा मोबाइल बैटरी, 4 किलो चिट्टा/हेरोइन, ₹5,50,000/- ड्रग मनी, 1 पिस्टल ग्लॉक 9 एमएम 2 जिंदा कारतूस शामिल हैं। Sangrur News

यह भी पढ़ें:– एनआईए ने आतंकवादी अर्श डल्ला से जुड़े गिरोह के हमले के मामले में दस जगहों पर तलाशी ली