Tamil Nadu: शिवगंगा में सुबह-सुबह तीन लोग बन गए काल का ग्रास

Sivaganga News
Tamil Nadu: शिवगंगा में सुबह-सुबह तीन लोग बन गए काल का ग्रास

Sivaganga District News: शिवगंगा (तमिलनाडु)। जिले के कराईकुडी क्षेत्र में स्थित सेनजई थेनारू पुल के निकट मंगलवार तड़के एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई, जबकि दस से अधिक व्यक्ति घायल हो गए। यह हादसा एक सरकारी यात्री बस और एक निजी दुग्ध वैन के आमने-सामने की टक्कर के कारण हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरकारी बस तिरुचिरापल्ली से रामेश्वरम की ओर जा रही थी, जबकि दूध वैन देवकोट्टई से कराईकुडी की दिशा में बढ़ रही थी। यह टक्कर प्रातः लगभग तीन बजे हुई। दुर्घटना में दूध वैन में सवार तीन व्यक्तियों—आरुमुगम, करुणा और तमिझपंडियन—की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। Sivaganga News

वहीं वैन चालक रूपेन, सरकारी बस चालक नागराज तथा कंडक्टर सेलवेंद्र प्रसाद को गम्भीर चोटें आईं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के उपरांत मदुरै स्थित सरकारी अस्पताल भेजा गया। बस में सवार अन्य दस यात्रियों को भी हल्की से लेकर गंभीर चोटें आई हैं। इनमें से अधिकांश को कराईकुडी सरकारी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जबकि चार गंभीर रूप से घायलों को शिवगंगा जिला अस्पताल स्थानांतरित किया गया। प्रशासन ने घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं।

दुर्घटना की सूचना पाकर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुँची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए राहत एवं बचाव कार्य आरंभ किया। प्रारंभिक जांच में तेज गति और संभवतः चालक की लापरवाही को दुर्घटना का कारण माना गया है। विस्तृत जाँच प्रक्रिया जारी है। हादसे के उपरांत कराईकुडी क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है तथा शवों को पोस्टमॉर्टम हेतु भेजा गया है।

करूर में समारोह के दौरान किशोर की हत्या | Sivaganga News

इसी के साथ, सोमवार को तमिलनाडु के करूर जिले के कुलीथलाई क्षेत्र में आयोजित महा मरिअम्मन मंदिर के पूचोरीथल उत्सव के दौरान एक दुखद घटना में 17 वर्षीय श्याम सुंदर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यह हिंसक घटना उस समय घटी जब समारोह में लोग नृत्य कर रहे थे और किसी मामूली विवाद ने उग्र रूप ले लिया। Sivaganga News

Ghaziabad Four Encounters: गाजियाबाद में एक ही रात में चार मुठभेड़ से थर्राया गाजियाबाद