सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलिज में आध्यात्मिक सत्र का आयोजन

Kairana
Kairana: सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलिज में आध्यात्मिक सत्र का आयोजन

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana: मंगलवार को कस्बे के लाला नरसिंह दास सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आध्यात्मिक सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें इस्कॉन धर्म क्षेत्र कुरुक्षेत्र से सत्यपति दास प्रभु अपने प्रमुख गौर प्रभु, ओम कृष्ण प्रभु एवं अन्य कृष्ण भक्तों के साथ में पहुंचे। जहां पर विद्यालय प्रधानाचार्य राजीव कुमार ने उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे की तस्वीर के सम्मुख दीपक प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ किया हुआ। इस दौरान सत्यपति प्रभु ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को इस्कॉन संस्था का परिचय देते हुए धर्म के विषय में बताया। Kairana

उन्होंने बताया कि बिना धर्म के आचरण के मनुष्य पशु के समान है। केवल धर्म ही मनुष्य और पशु के मध्य भेद पैदा करता है। अतः हमें अपने धर्म का आचरण करते हुए कर्तव्य पालन की ओर ध्यान देना चाहिए। आध्यात्मिक ज्ञान की इस वेला में कृष्ण भक्त राजीव वर्मा, अतुल वर्मा, रोहित वर्मा, शेखर, देवेंद्र, कार्तिकेश, सचिन, पायल, पूजा एवं अनुपमा शामिल रहे। प्रधानाचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का पूर्ण सहयोग रहा। Kairana

यह भी पढ़ें:– आरएस बाठ के पीले पंजे ने रेहड़ियों को रास्ते से हटाया