Opereation Sindoor Live: भारत ने पाकिस्तान पर किया बड़ा हमला, वीडियो देख आप भी रह जाओगे दंग, आतंकवादियों के कई अड्डे बने राख, 70 लोगों की मौत

Opereation Sindoor Live
Opereation Sindoor Live: भारत ने पाकिस्तान पर किया बड़ा हमला, वीडियो देख आप भी रह जाओगे दंग, आतंकवादियों के कई अड्डे बने राख, 70 लोगों की मौत

Opereation Sindoor Live:नई दिल्ली:भारतीय सशस्त्र बलों ने 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ढाँचे पर रात 1:44 बजे सटीक हमले किए।

भारत ने पाकिस्तान और पीओके में उन ठिकानों पर हमला किया, जहाँ से आतंकवादी हमलों की योजना बनाई जा रही थी और उन्हें निर्देशित किया जा रहा था। कोडनेम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत रात भर किए गए सटीक हमलों में कुल नौ जगहों को निशाना बनाया गया। वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 70 लोगों की मौत

भारत ने कहा, “हमारी कार्रवाई केंद्रित, मापी हुई और गैर-उग्र प्रकृति की रही है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधाओं को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है।” “हम इस प्रतिबद्धता पर खरे उतर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।”

पाकिस्तान के डीजी आईएसपीआर, लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि भारत ने कोटली, मुरीदके, बहावलपुर और मुजफ्फराबाद में ठिकानों पर हमला किया। Opereation Sindoor Live

मुरीदके आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय है, जिसका संचालन हाफिज सईद करता है, और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का बहलवापुर मसूद अजहर द्वारा संचालित संगठन जैश-ए-मोहम्मद का आधार है।

बाद में, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पुष्टि की कि भारत ने सटीक सैन्य हमले किए और कहा, “पाकिस्तान को भारत द्वारा किए गए युद्ध के इस कृत्य का जोरदार तरीके से जवाब देने का पूरा अधिकार है, और जोरदार जवाब दिया जा रहा है।”

लाइव अपडेट के लिए यहां ट्रैक करें

भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान लक्षित स्थलों के नाम का उल्लेख नहीं किया।

यह हमला जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के लगभग दो सप्ताह बाद हुआ है, जिसमें पाकिस्तान के आतंकवादियों ने एक पर्यटक स्थल पर 26 नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।