पहले कर्मचारियों का तबादला, अब सर्वर डाउन, बस पास बनवाने वालो को खाने पड़ रहे धक्के

Kaithal
Kaithal पहले कर्मचारियों का तबादला, अब सर्वर डाउन, बस पास बनवाने वालो को खाने पड़ रहे धक्के

कैथल सच कहूं /कुलदीप नैन। डिपो पर पिछले 5 दिनो से बस में पास से सफर करने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्लर्को के तबादले और सर्वर डाउन होने से यात्रियों के मासिक पास नहीं बन पा रहे है। ऑनलाइन भी पास नहीं मिल रहे हैं। पिछले हफ्ते पास ब्रांच में पास बनाने वाले कर्मचारी का तबादला हो गया जिसके बाद अभी तक उनके स्थान पर किसी कर्मचारी ने ड्यूटी ज्वाइन नहीं और बस पास बनवाने वाले यात्रियों को इधर उधर भटकना पड़ रहा है | हालाँकि अब पास बनाने वाले कर्मचारी की जगह डिपो के अन्य कर्मचारियों को लगाया गया है।

अब सर्वर डाउन की नई मुसीबत खड़ी हो गयी। डिपो पर बड़ी संख्या में यात्री बस पास बनवाने के लिए मशक्कत करते दिखे। यहां इनकी समस्या को सुनने वाला कोई नहीं है। जब ये किसी कर्मचारी से बस पास को लेकर सवाल क्र्त्ते है तो सामने से जवाब सुनने को मिलता है कि सर्वर डाउन है | ऐसे में यात्रियों को निराश होकर वापिस लौटना पड़ रहा है। डिपो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले दो दिनों से तकनीकी खामी आई है। इसे दुरुस्त किया जा रहा है।जल्द ही चीजें सामान्य हो जाएंगी | गौरतलब है कि जिले में रोजाना 20 से 25 हजार यात्री सफ़र करते है जिनमे से हजारो ऐसे यात्री है जो रोजाना बस पास के माध्यम से सफ़र करते है, ऐसे में अब जिनके पास रिन्यू होंने है या नये बनवाने है उसने मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

पास करवाना था रिन्यू

वह रोजाना बस से ही सफर करते हैं, लेकिन पास की तीन दिन पहले ही पास की अंतिम तिथि समाप्त हो गई है। इतनी कमाई भी नहीं है, जितना रोजाना बस में सफर करने के लिए रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। डिपो कर्मचारियों से भी बात की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।
संदीप

2 दिन से आ रहा पास बनवाने

वह बीते 2 दिन से बस पास बनाने के लिए भटक रहा हैं। उसे नरवाना से पेहवा का बस पास बनवाना था | पहले नरवाना गया वहां से जवाब मिलने पर यहाँ आया था लेकिन यहाँ भी पास नहीं बना | सुबह 10 बजे आ गए थे, लेकिन काफी देर बाद बताया कि सर्वर डाउन के चलते उनका बस पास नहीं बनेगा। अब निराश होकर लौटना पड़ रहा है |
दीपक

दो दिन से सर्वर डाउन है, जिसकी वजह से बस पास बनने में दिक्कत आ रही है। जल्द ही समस्या का समाधान हो जायेगा और उसके बाद पास बनाये जायेगे।
कमलजीत चहल , जीएम. कैथल