चल दिए ओड निभा के सतगुरु के प्यारे..

जींद | वह जीव बहुत ही भागों वाले होते हैं, जो सतगुरु संग सच्ची प्रीत को अंतिम समय तक पूरे दृढ़ विश्वास के साथ निभाते हैं। ऐसी ही महान सेवादार थे, जींद के ब्लॉक राजसिंधु के गांव सुदकन खुर्द से सचखण्डवासी मिया सिंह इन्सां (15 मेंबर), जो कि अपनी स्वासों रूपी पूंजी पूरी कर कुल मालिक के चरण कमलों में सचखंड जा बिराजे। मिया सिंह इन्सां अपने आखिरी समय तक पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां पर दृढ़ विश्वास के साथ-साथ मानवता भलाई व राम-नाम के सिमरन में लगे रहे।

सचखंडवासी मियां सिंह इन्सां के सुपुत्र सतीश इन्सां (जिम्मेवार गुजरात) एवम परिवार द्वारा इस मौके पर ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान पूज्य गुरुजी की प्रेरणाओं पर चलते हुए परिवार द्वारा 7 जरूरतमंद परिवारों को डेरा सच्चा सौदा की मानवता भलाई ‘फूड बैंक’ मुहिम के तहत राशन वितरित किया गया।

डेरा सच्चा सौदा (सिरसा) से मौजूद जिम्मेवार पुरुषोत्तम टोहाना इन्सां, हरियाणा से 85 मेंबर सतपाल इन्सां एवम खैराती लाल इन्सां ने सचखंडवासी मियां सिंह इन्सां व उनके समस्त परिवार द्वारा दशकों से सतगुरु की सेवा में निरंतर चलते रहने की जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह उपरोक्त सेवादार अपने अंतिम समय में भी सतगुरु की सेवा निभाते रहे।

नामचर्चा के दौरान डेरा सच्चा सौदा (सिरसा) जिम्मेवार पुरुषोत्तम टोहाना इन्सां, हरियाणा 85 मेंबर सतपाल इन्सां, रामपाल इन्सां, खैराती लाल इन्सां, वजीर इन्सां, रमेश इन्सां, सुरेन्द्र इन्सां, दिल्ली से 85 मेंबर रामफल मोर इन्सां, उत्तर प्रदेश से 85 मेंबर शेरसिंह इन्सां, बसंत इन्सां, जगदीश फौजी इन्सां, अन्य राज्य जिम्मेवार मांगेराम इन्सां, सतीश खरड़वाल इन्सां व 85 मैंबर बहनें व नरवाना, उचाना, कलायत, कैथल, टोहाना, धमतान साहिब, जींद, बरवाला, नगूरा, धनौरी, राजसिंधु व दूर दराज के ब्लॉकों से हजारों की तादाद में साध-संगत द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।