Hanumangarh: मलबा व कमरे में रखा सामान चुराया, पिता-पुत्र सहित कइयों के खिलाफ मुकदमा

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

हनुमानगढ़। रात्रि को गाड़ियों व ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में सवार होकर खेत में घुसने तथा खेत में बने कमरे को नष्ट कर मलबा व कमरे में रखा सामान चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सदर पुलिस थाना में पिता-पुत्र के खिलाफ नामजद व 15-20 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। परिवादी व आरोपी पक्ष में चल रहे जमीनी विवाद का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार गुरप्रीत सिंह (40) पुत्र गुरदेव सिंह निवासी चक सात जेडीडब्ल्यू रोही जण्डावाली ने रिपोर्ट पेश की कि उसने अपने भाई गुरतेज सिंह के साथ मिलकर 10 जून 2016 को चक नम्बर सात जेडीडब्ल्यू में सुरजीत कौर पत्नी सुब्बा सिह निवासी सात जेडीडब्ल्यू जण्डावाली से कृषि भूमि खरीद की थी। खरीद के समय से ही उक्त कृषि भूमि उसके खुद व उसके भाई के कब्जा काश्त में चली आ रही है। कृषि भूमि में उसके भाई ने एक कमरे का निर्माण किया हुआ था जिसमें वह अपने कृषि कार्य में उपयोग आने वाली वस्तुएं उर्वरक, पेस्टीसाइड, चारपाई इत्यादि रखता था। उक्त कृषि भूमि के बैयनामा के उपरान्त सुरजीत कौर के पौत्र हरप्रीत सिंह ढिल्लों ने षड्यन्त्र रचकर इस कृषि भूमि की दस्तबरदारी अपने पुत्रों नक्षत्र सिंह, गुरमेल सिंह व इकबाल सिंह के नाम करवा दी जिसको निरस्त करवाने का वाद पत्र न्यायालय के समक्ष विचाराधीन है।

न्यायालय की ओर से मौका एवं रिकार्ड की यथास्थिति बनाए रखने का आदेश पारित

न्यायालय की ओर से मौका एवं रिकार्ड की यथास्थिति बनाए रखने का आदेश पारित किया गया है। वह सोमवार की रात्रि 11.30 बजे लघुशंका करने के लिए उठा तो उसने अपने खेत की तरफ शोर सुना। उसने देखा कि उसके खेत में बने कमरे के पास तीन-चार गाड़ी व दो ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़े हैं। गाड़ियों की लाइट जल रही थी तथा गाड़ियों व ट्रैक्टरों में आए 15-20 व्यक्ति उसके खेत में बने कमरे को तोड़कर सारा मलबा ट्रॉलियों में डाल रहे थे। कमरे में 10 कट्टे डीएपी, चारपाई, स्प्रे करने वाली मशीन तथा पांच पैकेट नरमे का बीज भी था।

उसने अपने भाई गुरतेज सिंह व पुत्र गुरनूर, भतीजे गुरविन्द्र सिंह को उठाया तो देखा कि 15-20 व्यक्ति कमरे का सारा मलबा व कमरे में रखे 10 कट्टे डीएपी, चारपाई, स्प्रे करने वाली मशीन तथा पांच पैकेट नरमे का बीज व अन्य सामान अपने ट्रैक्टरों में डालकर ले जा रहे थे। हरप्रीत सिंह ढिल्लों, उसके पिता इकबाल सिंह व दो-तीन अन्य व्यक्ति फॉरच्यूनर गाड़ी नम्बर आरजे 31 यूबी 1718 में चढ़ रहे थे। उनके साथ दो गाड़ियां एचआर 06 एसी 1665 व आरजे 13 सीए 9262, दो ट्रैक्टर, हरप्रीत सिंह का ट्रैक्टर व दो मोटर साइकिलों पर कुछ जने सवार थे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई मुसे खां के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News

Pakistan: पाकिस्तान से आई बड़ी अच्छी खबर! आपके लिए जानना जरुरी