
HBSE 10th Topper 2025: भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (एचबीएसई) ने शनिवार को 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। सभी विद्यार्थी अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। इस वर्ष चार विद्यार्थियों ने 497 अंक अर्जित कर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया है। HBSE 10th Result
टॉपर सूची में छात्राओं की चमक
बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 497 अंक प्राप्त कर हिसार के रोहित, अंबाला की माही, तथा झज्जर के एक ही विद्यालय की रोमा और तानिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उल्लेखनीय है कि शीर्ष स्थान पर आने वाले चार विद्यार्थियों में तीन छात्राएं शामिल हैं। दूसरे स्थान पर 496 अंक के साथ छह छात्र, जबकि तीसरे स्थान पर 495 अंक लेकर दस छात्र रहे हैं। बोर्ड अध्यक्ष प्रो. डॉ. पवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2025 की माध्यमिक वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। Haryana Board 10th Result 2025
नियमित परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 92.49%
स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 73.08%
उन्होंने सभी सफल विद्यार्थियों, उनके माता-पिता एवं शिक्षकों को शुभकामनाएँ दीं।
लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर | HBSE 10th Result
इस वर्ष परीक्षा में कुल 1,29,249 छात्राएं सम्मिलित हुईं, जिनमें से 1,21,566 पास हुईं — पास प्रतिशत 94.06% रहा। वहीं, 1,42,250 छात्र परीक्षा में बैठे, जिनमें से 1,29,544 पास हुए — पास प्रतिशत 91.07% रहा।
इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों की तुलना में 2.99% अधिक सफलता प्राप्त की।
विद्यालय और क्षेत्र के अनुसार सफलता दर
राजकीय विद्यालयों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 89.30%
निजी विद्यालयों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 96.28%
ग्रामीण क्षेत्र का उत्तीर्ण प्रतिशत: 92.35%
शहरी क्षेत्र का उत्तीर्ण प्रतिशत: 92.83%
बोर्ड अध्यक्ष ने यह भी बताया कि विद्यालय अपने छात्रों का परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर लॉगिन कर यूज़र आईडी और पासवर्ड की सहायता से डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा में 5,737 विद्यार्थियों को “एसेंशियल रिपीट” श्रेणी में रखा गया है, जिन्हें अगली बार पुनः परीक्षा देनी होगी। HBSE 10th Result