Indian Embassy in Portugal: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ : फिल्म अभी बाकी है दोस्तों!

India News
Indian Embassy in Portugal: 'ऑपरेशन सिंदूर' : फिल्म अभी बाकी है दोस्तों!

पुर्तगाल में पाकिस्तान समर्थित विरोध प्रदर्शन पर भारत का करारा जवाब!

Indian Embassy in Portugal: नई दिल्ली। पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में स्थित भारतीय दूतावास के समक्ष पाकिस्तान समर्थित तत्वों द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन पर भारत ने सशक्त प्रतिक्रिया दी है। दूतावास ने स्पष्ट किया कि भारत आतंकवाद और उसके समर्थकों के विरुद्ध अपने संकल्प से विचलित नहीं होगा और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जारी रहेगा। यह विरोध प्रदर्शन ऐसे समय हुआ है जब भारत ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के पश्चात निर्णायक सैन्य कार्रवाई की थी। इस हमले में 26 नागरिकों की जान चली गई थी। इसके उत्तर में भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पार कर आतंकवादी ठिकानों पर सफलतापूर्वक आक्रमण किया था, जिसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के रूप में पहचाना गया। India News

भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर जारी किया संदेश | India News

भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी संदेश में पुर्तगाली प्रशासन और स्थानीय पुलिस का आभार प्रकट किया, जिन्होंने प्रदर्शन के दौरान दूतावास की सुरक्षा को सुनिश्चित किया। दूतावास ने यह भी कहा कि भारत किसी भी प्रकार की धमकी या उकसावे के सामने झुकने वाला नहीं है।

पुर्तगाल में भारत के राजदूत पुनीत रॉय कुंडल ने भी अपने वक्तव्य में कहा, “हमारा उत्तर मौन था, किंतु स्पष्ट और अडिग – ‘ऑपरेशन सिंदूर अभी समाप्त नहीं हुआ है।’” उन्होंने कहा कि समस्त भारतीय राजनयिक स्टाफ इस दिशा में एकजुट और संकल्पबद्ध है। भारत का यह रुख विश्व समुदाय के समक्ष एक स्पष्ट संदेश देता है कि वह सीमा पार आतंकवाद को किसी भी रूप में सहन नहीं करेगा – चाहे वह हिंसा के माध्यम से हो या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विरोध प्रदर्शन के रूप में।इस घटनाक्रम से यह भी स्पष्ट होता है कि भारत की विदेश नीति अब पहले से अधिक सशक्त, स्पष्ट और परिणामोन्मुख है, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा और सम्मान सर्वोच्च प्राथमिकता है। India News

Uttar Pradesh: अब एक यूपी का व्यापारी पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार