बाबा श्रवणनाथ स्कूल के बच्चों का हरियाणा बोर्ड के परीक्षा परिणाम में बेहतरीन प्रदर्शन, शत प्रतिशत रहा रिजल्ट

Pehowa News
Pehowa News: बाबा श्रवणनाथ स्कूल के बच्चों का हरियाणा बोर्ड के परीक्षा परिणाम में बेहतरीन प्रदर्शन, शत प्रतिशत रहा रिजल्ट

पिहोवा (सच कहूँ न्यूज़)। Pehowa News: बाबा श्रवण नाथ वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में विभिन्न विषयों में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इससे स्कूल में खुशी का माहौल है। भारतीय शिक्षा समिति के सचिव भूषण गौतम ने बताया कि अंग्रेजी, हिंदी, सामाजिक विज्ञान, साइंस व संस्कृति, पंजाबी जैसे प्रमुख विषयों में विद्यार्थियों ने अधिकतम अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय प्राचार्या ने बताया कि यह सब श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव महंत रविंद्र के आशीर्वाद, बच्चों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग से संभव हो पाया। Pehowa News

छात्र विक्रम ने 91 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में टॉप किया। इसके साथ खुशी ने 90.6 प्रतिशत, साधना 89.4, रीतिका 86.6, दीपिका 83.6, साक्षी 80.2, जश्न ने 79.6 व शिवानी ने 75.6 प्रतिशत अंक हासिल किए। अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में खुशी ने हिंदी विषय में 99, खुशी ने साइंस में 99, खुशी ने संस्कृत में 91, विक्रम ने हिंदी में 99, विक्रम ने पंजाबी में 97, विक्रम ने सोशल साइंस में 92, साधना ने हिंदी में 98, साधना ने साइंस में 95, साधना ने संस्कृत में 92, रितिका हिंदी में 92, रितिका ने साइंस में 93, दीपिका ने पंजाबी में 93, दीपिका ने

सोशल साइंस में 91, दीपिका ने हिंदी में 90, साक्षी ने सोशल साइंस में 96, शिवानी ने हिंदी में 92और जशन ने पंजाबी में 90 सर्वाधिक अंक लेकर विद्यालय का, अपने गुरुजनों का और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। इस पर महंत विश्वनाथ गिरी जी ने विद्यालय परिवार की ओर से सभी सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। Pehowa News

यह भी पढ़ें:– चौ.राकेश टिकैत पर इनाम रखने वाले पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन होगा: अनुराग चौधरी