बेहतर जीवन का रास्ता, बेहतर किताबों से होकर गुजरता है” – डॉ. मनोज कुमार

Kharkhoda News
Kharkhoda News: बेहतर जीवन का रास्ता, बेहतर किताबों से होकर गुजरता है” – डॉ. मनोज कुमार

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार गांव रोहणा स्थित राजकीय विद्यालय में नव-निर्मित पुस्तकालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पुस्तकालय सिर्फ किताबों का संग्रह नहीं, बल्कि यह एक दिशा है जो व्यक्ति को बेहतर मानव बनने की ओर ले जाती है। Kharkhoda News

उन्होंने कहा कि बेहतर जीवन का रास्ता, बेहतर किताबों से होकर गुजरता है। आज के डिजिटल युग में पुस्तकालय केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं है, बल्कि कंप्यूटर, इंटरनेट और ई-बुक्स के माध्यम से यह विद्यार्थियों को दुनिया भर के ज्ञान से जोड़ता है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि हम ऐसा शैक्षणिक वातावरण बनाएं, जिसमें बच्चों को सर्वांगीण विकास के सभी अवसर मिलें। Kharkhoda News

उपायुक्त ने बताया कि मारुति-सुजुकी द्वारा इस विद्यालय को गोद लिया गया है और कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत इस पुस्तकालय का निर्माण करवाया गया है। उन्होंने कंपनी के अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक प्रशंसनीय पहल है, जो शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक सिद्ध होगी।

उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने कहा, “शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे समाज और राष्ट्र का उत्थान संभव है। इसलिए सभी छात्र-छात्राएं मन लगाकर पढ़ाई करें, ताकि वे जीवन में सफल होकर देश के निर्माण में अपना योगदान दे सकें।”

उन्होंने यह भी कहा कि किताबें सपने देखने की आदत डालती हैं और पुस्तकालय नई पीढ़ी में संस्कार विकसित करता है। यह पुस्तकालय विद्यार्थियों को एक शांत, प्रेरक व अध्ययनशील वातावरण प्रदान करेगा, जो किसी भी विद्यार्थी के लिए अत्यंत आवश्यक है। Kharkhoda News

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया, उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:– हरियाणा स्टेट नैटबाल चैम्पियनशिप में लहराया परचम, 12 पदक जीतकर सोनीपत को किया गौरवान्वित