
Israeli Embassy staffers shot dead: वाशिंगटन। अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में बुधवार की रात एक दुःखद और चिंताजनक घटना घटी, जब इज़रायल के दूतावास से जुड़े दो कर्मचारियों को गोली मार दी गई। यह वारदात कैपिटल यहूदी संग्रहालय के समीप उस समय हुई, जब दोनों कर्मचारी वहां से बाहर निकल रहे थे। Israeli Embassy News
अमेरिकी सुरक्षा विभाग (होमलैंड सिक्योरिटी) ने इस हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ितों में एक पुरुष और एक महिला शामिल हैं। घटना को अंजाम देने वाला हमलावर अज्ञात बताया जा रहा है और उसकी तलाश जारी है। होमलैंड सिक्योरिटी सचिव क्रिस्टी नोएम ने घटना की निंदा करते हुए कहा, “यह एक नृशंस और अस्वीकार्य कृत्य है। हम दोषियों को अवश्य न्याय के कठघरे में लाएंगे। पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी गहन संवेदनाएं हैं।” Washington News
संयुक्त राष्ट्र में इज़रायली राजदूत, डैनी डैनन ने इस हमले को “यहूदी-विरोधी आतंकवाद” की संज्ञा दी। उन्होंने कहा, “यह हमला एक गंभीर चेतावनी है। यहूदी समुदाय को निशाना बनाना किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं हो सकता। हमें भरोसा है कि अमेरिकी प्रशासन दोषियों पर कठोर कार्रवाई करेगा।” Israeli Embassy News
हमलावर को शीघ्र पकड़ लेंगे
इज़रायली दूतावास के प्रवक्ता ताल नैम कोहेन ने भी इस हिंसा की घोर निंदा करते हुए कहा कि उन्हें स्थानीय और संघीय पुलिस बल पर पूरा विश्वास है कि वे हमलावर को शीघ्र पकड़ लेंगे और यहूदी समुदाय तथा इज़रायली प्रतिनिधियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। एफबीआई निदेशक, काश पटेल ने जानकारी दी कि एफबीआई वाशिंगटन फील्ड ऑफिस और मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग संयुक्त रूप से इस घटना की गहन जांच कर रहे हैं। उन्होंने आम जनता से संयम और शांति बनाए रखने की अपील की।
इस बीच, अमेरिकन ज्यूइश कमेटी (AJC) ने भी एक बयान जारी कर घटना पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने बताया कि गोलीबारी से ठीक पहले संग्रहालय में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। “यह घटना न केवल पीड़ितों के लिए, बल्कि पूरी यहूदी और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए गहरा आघात है,” संस्था ने कहा। फिलहाल हमलावर की पहचान या उसके मकसद की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन इस गंभीर मामले ने अमेरिका में यहूदी संस्थानों की सुरक्षा को लेकर नई चिंताएँ खड़ी कर दी हैं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि सुरक्षा उपायों की समीक्षा और संवर्द्धन किया जाएगा। Israeli Embassy News
Amrit Bharat Yojana: प्रधानमंत्री मोदी आज देंगे 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों की सौगात