Hayley Jensen Retires: न्यूजीलैंड के इस ऑलराउंडर का 11 वर्षों का सफर समाप्त!

New Zealand Cricket News

हेले जेन्सन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

Hayley Jensen Retires: वेलिंगटन। न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी ऑलराउंडर हेले जेनसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उनका क्रिकेट करियर लगभग 11 वर्षों तक चला, जिसमें उन्होंने कई यादगार प्रदर्शन किए और टीम को अनेक अवसरों पर सफलता दिलाई। हेले ने वर्ष 2014 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध वनडे और टी20 दोनों प्रारूपों में न्यूजीलैंड के लिए पदार्पण किया था। इसके बाद वर्ष 2018 में टी20 विश्व कप में चयन होने के साथ ही वह टीम की नियमित सदस्य बन गईं। अपने करियर में उन्होंने कुल 88 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिनमें 35 एकदिवसीय और 53 टी20 मुकाबले शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने 1988 रन बनाए और 76 विकेट झटके। New Zealand Cricket News

बचपन का सपना हुआ साकार | New Zealand Cricket News

संन्यास की घोषणा करते हुए हेले ने कहा, “जब मैं दस वर्ष की थी, तब अपने पहले क्रिकेट टूर्नामेंट से लौटने के बाद मैंने मन ही मन यह ठान लिया था कि मुझे एक दिन न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनना है। आज वह सपना पूर्ण हुआ है और इसके लिए मैं सदा कृतज्ञ रहूँगी।” उन्होंने यह भी जोड़ा, “यह यात्रा अविस्मरणीय रही – चुनौतियों से भरी, सीख से परिपूर्ण, और स्मृतियों से सजी। यह निर्णय सरल नहीं है, परंतु अंतरात्मा से प्रतीत होता है कि अब विदा लेने का समय आ गया है। मुझे गर्व है उन सभी उपलब्धियों पर जो हमने एक साथ अर्जित कीं।”

महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों में निभाई अहम भूमिका

हेले जेनसन 2022 महिला वनडे विश्व कप का हिस्सा रहीं, जो न्यूजीलैंड में आयोजित हुआ था। साथ ही उन्होंने चार टी20 विश्व कप (2014, 2018, 2020, 2023) में भाग लिया। 2020 विश्व कप में श्रीलंका के विरुद्ध पहले ही मैच में उन्होंने 3 विकेट लेकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का सम्मान प्राप्त किया। वे 2022 बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भी न्यूजीलैंड टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा रहीं। इंग्लैंड के विरुद्ध कांस्य पदक के मुकाबले में उन्होंने 3 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाने में योगदान दिया।

मुख्य कोच ने जताया सम्मान | New Zealand Cricket News

टीम के मुख्य कोच बेन सॉयर ने कहा, “हेले जेनसन को उनके उत्कृष्ट क्रिकेटीय जीवन के लिए मैं हार्दिक बधाई देता हूँ। उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कई अवसरों पर टीम को संबल प्रदान किया। उनके समर्पण की भावना युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक है। हम उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएँ देते हैं।” न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सूचित किया है कि हेले जेनसन घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगी या नहीं, इसका निर्णय वह उचित समय पर स्वयं लेंगी।

GT vs LSG IPL 2025: मिशेल मार्श का तूफानी अंदाज, जीटी को कर गया नुकसान!