Rishikesh Corona: ऋषिकेश। ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कार्यरत एक महिला चिकित्सक सहित दो महिलाओं के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हलचल मच गई है। दोनों संक्रमित हाल ही में अन्य राज्यों से उत्तराखंड लौटी थीं, जिनमें एक बेंगलुरु तथा दूसरी गुजरात से आई थी। Rishikesh News
स्वास्थ्य विभाग हुआ सतर्क
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एम्स ऋषिकेश की एक डॉक्टर, जो हाल ही में बेंगलुरु से लौटी थीं, को हल्के लक्षण दिखाई दिए, जैसे बुखार और गले में खराश। संदेह होने पर उन्होंने स्वयं कोविड-19 की जांच करवाई, जिसमें उनकी रिपोर्ट संक्रमित पाई गई। डॉक्टर की स्थिति फिलहाल स्थिर है और वे अपने घर पर ही पृथकवास (आइसोलेशन) में उपचाररत हैं। एम्स प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए उनके संपर्क में आए सहयोगियों और रोगियों की सूची बनाकर स्क्रीनिंग प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।
वहीं दूसरी ओर, गुजरात से धार्मिक प्रवचन में सम्मिलित होने ऋषिकेश आई एक अन्य महिला भी कोविड-19 संक्रमित पाई गई हैं। पूर्व में कई गंभीर रोगों से ग्रसित यह महिला जांच में पॉजिटिव आने के तुरंत बाद एम्स में भर्ती कर ली गई हैं। अस्पताल सूत्रों के अनुसार उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है और विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में उपचार चल रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की त्वरित कार्रवाई
राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए संक्रमितों के संपर्क में आए व्यक्तियों की खोज (कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग) आरंभ कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि संक्रमितों के यात्रा विवरण और सामाजिक संपर्कों की गहन जांच की जा रही है। साथ ही, आमजन से अपील की गई है कि वे कोविड-19 से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करें, जैसे मास्क का प्रयोग, भीड़ से दूरी और हाथों की नियमित स्वच्छता। विशेषज्ञों के अनुसार, मौसम में बदलाव और यात्रा गतिविधियों में वृद्धि के कारण संक्रमण के मामलों में फिर से उछाल आ सकता है। हाल के महीनों में कोरोना मामलों में गिरावट देखी गई थी, किंतु वर्तमान घटनाएं स्वास्थ्य विभाग को पुनः सतर्क रहने की चेतावनी दे रही हैं। Rishikesh News
Covid-19 in Delhi: दिल्ली में कोविड-19! अस्पतालों को अलर्ट रहने के निर्देश!