IPL 2025 Points Table: इस आईपीएल में ये टीम बन सकती हैं टेबल टॉपर! आरसीबी की हार के बाद उथप्पा ने किया बड़ा दावा

IPL 2025
IPL 2025 Points Table: इस आईपीएल में ये टीम बन सकती हैं टेबल टॉपर! आरसीबी की हार के बाद उथप्पा ने किया बड़ा दावा

IPL 2025 Points Table: नई दिल्ली। लखनऊ में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को 42 रनों से मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा ने कहा है कि पंजाब किंग्स अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर सकती है। हैदराबाद से मिली पराजय के बाद आरसीबी तीसरे पायदान पर खिसक गई है, जबकि गुजरात टाइटंस पहले और पंजाब किंग्स दूसरे स्थान पर काबिज हैं। IPL 2025

पंजाब किंग्स के पास अब भी लीग चरण में दो मुकाबले शेष हैं। यदि टीम दोनों मैचों में जीत दर्ज करती है, तो उसके कुल 21 अंक हो जाएंगे, जिससे वह अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच सकती है। टीम का अगला मुकाबला शनिवार को जयपुर में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा।

रॉबिन उथप्पा ने की पंजाब की सराहना | IPL 2025

जियो हॉटस्टार पर विशेष चर्चा के दौरान रॉबिन उथप्पा ने कहा, “पंजाब किंग्स (Punjab Kings) निश्चित रूप से टॉप-2 में जगह बनाने की दौड़ में है। कप्तान श्रेयस अय्यर का नेतृत्व प्रभावशाली रहा है, जिससे टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है। प्रभसिमरन सिंह, नेहल वढेरा और प्रियांश आर्य जैसे युवा बल्लेबाज़ बेहतरीन फॉर्म में हैं। जब भारतीय खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो वह किसी भी आईपीएल टीम के लिए लाभकारी होता है। अगर पंजाब अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचता है, तो मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा।”

पूर्व तेज़ गेंदबाज़ वरुण आरोन ने भी पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस को अपनी पसंदीदा शीर्ष दो टीमों में रखा। उन्होंने कहा, “मैंने शुरुआत से ही गुजरात और पंजाब को टॉप-2 में माना है। आरसीबी का प्रदर्शन इस सीज़न में अस्थिर रहा है, और हैदराबाद के खिलाफ उनकी हार इसका उदाहरण है। हालांकि मुझे उम्मीद है कि आरसीबी एलिमिनेटर जीतकर फाइनल तक पहुंच सकती है।”

सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा दिए गए 232 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की शुरुआत विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने धमाकेदार की। कोहली ने 25 गेंदों में 43 और सॉल्ट ने 62 रनों की तेज़ पारी खेली। लेकिन इनके आउट होने के बाद मध्यक्रम लड़खड़ा गया और टीम 19.5 ओवर में 189 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। उथप्पा ने अंतिम ओवरों में हुई बल्लेबाज़ी की विफलता को हार का प्रमुख कारण बताया। IPL 2025

RCB vs SRH IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ने इन दो बल्लेबाजों की बदौलत आरसीबी को दी शिकस्त