जिला स्तरीय रस्साकशी, सितोलिया व रुमाल झपट्टा प्रतियोगिता आयोजित
Pilibanga’s Women’s Tteam: हनुमानगढ़। जंक्शन स्थित राजीव गांधी खेल स्टेडियम में शुक्रवार को जिला स्तरीय रस्साकशी, सितोलिया व रुमाल झपट्टा प्रतियोगिताएं हुईं। प्रतियोगिता के तीनों वर्गों में पीलीबंगा की महिला वर्ग की टीमों का दबदबा रहा। तीनों वर्गों में ब्लॉक पीलीबंगा ने प्रथम स्थान हासिल किया। जिला कलक्टर कानाराम ने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया। Hanumangarh News
रस्साकशी प्रतियोगिता में पीलीबंगा ने रावतसर को, सितोलिया में हनुमानगढ़ को व रुमाल झपट्टा में हनुमानगढ़ को हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। जिला कलक्टर ने विजेताओं के उत्कृष्ट खेल की सराहना की व खेल को अपने जीवन का अंग मानते हुए नियमित रूप से व्यायाम व खेल खेलने का संदेश दिया। इस मौके पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मधुबाला, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रजनीश गोदारा, शारीरिक शिक्षक राजेंद्र झोरड़, अजय जाखड़ सहित शिक्षक व खिलाड़ी मौजूद थे। Hanumangarh News
India’s Test team announced: गिल बने भारत के नए कप्तान, इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम …