डीलर पर सरकारी गोदाम से राशन की कालाबाजारी का आरोप

Kairana News
Kairana News: वार्ड-06 के सभासद पति पर एमडीए के जेई को धमकाने का आरोप, मुकदमा दर्ज

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: मोहल्ला आलखुर्द निवासी एक व्यक्ति ने डीलर पर सरकारी गोदाम से राशन के अनाज को कालाबाजारी करके पानीपत पहुंचाने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत एसडीएम कैराना से की गई है। Kairana News

कस्बे के मोहल्ला आलखुर्द निवासी समाजसेवी सलीम अहमद ने एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज को शिकायती-पत्र दिया है। बताया कि सरकारी गोदाम में रखा अनाज गरीबों तक नही पहुंच रहा है। इस अनाज को कालाबाजारी करके पिकअप गाड़ी से हरियाणा के पानीपत में पहुंचाया जा रहा है। आरोप है कि कालाबाजारी के इस गोरखधंधे में एक राशन डीलर शामिल है, जो राशन के गेंहू को पिकअप गाड़ी से पानीपत भेजता है। शिकायती-पत्र में मामले की जांच कराकर सरकारी राशन की कालाबाजारी में शामिल आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाए जाने की मांग की गई है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– पीढ़ियों को बचाना है पेड़ लगाना: पीएम मोदी