नागपुर/महाराष्ट्र (सच कहूँ न्यूज़)। Blood Donation: रक्तदान मनुष्य द्वारा जीवन में किए गए सभी दानों में से सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। शायद इसलिए भी कि रक्त की आपूर्ति से जूझ रहे किसी जीवन को बचाने की एकमात्र जरूरत सिर्फ इंसान का रक्त ही पूरा कर सकता है। Blood Donation
इसी क्रम में अनेकों मानवता प्रहरी निस्वार्थ सेवा भाव से समाज की सेवा में लगे रहते हैं। इंसानियत व संस्कारों से कमाई इस सच्ची व नेक धरोहर को आज के भागदौड़ भरे जीवन में अपनाना अपने आप में ही मिसाल है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला महाराष्ट्र के नागपुर जिले के रहने वाले फौजी गुरदीप इन्सां के साथ, जिन्होंने अपने जीवन में रक्तदान को मानो एक जिम्मेवारी मान रखा हो।
बता दें कि फौजी गुरदीप इन्सां अपनी युवावस्था से ही रक्तदान करते आ रहे हैं और अब तक 25 बार रक्तदान कर समाज को इंसानियत के प्रति अपना फर्ज अदा करते रहने का संदेश दे रहे हैं। गौरतलब है कि फौजी गुरदीप इन्सां जैसे लाखों डेरा सच्चा सौदा अनुयायी पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए दुनिया भर में ‘ट्रू ब्लड पम्प’ के नाम से जाने जाते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, रक्तदान के क्षेत्र में डेरा सच्चा सौदा के नाम तीन गिनीज़ बुक को रिकॉर्ड विश्व कीर्तिमान के रूप में स्थापित हैं। Blood Donation
यह भी पढ़ें:– Free Heart Check Up Camp: शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में तीन दिवसीय नि:शुल्क हृदय रोग परामर्श कैंप शुरू