हमसे जुड़े

Follow us

16.1 C
Chandigarh
Sunday, January 18, 2026
More
    Home राज्य हरियाणा CBLU: पोस्ट ग...

    CBLU: पोस्ट ग्रेजुएट दाखिलों को लेकर एक बार फिर चर्चा में बंसीलाल यूनिवर्सिटी

    Bhiwani
    Bhiwani: पोस्ट ग्रेजुएट दाखिलों को लेकर एक बार फिर चर्चा में बंसीलाल यूनिवर्सिटी

    खुद ही ग्रेजुएशन लेवल के कम्पार्टमेंट के रिजल्ट जारी नहीं किये, एमएससी में दाखिले की लिस्ट कर दी जारी

    भिवानी (सच कहूँ न्यूज़)। Chaudhary Bansi Lal University: चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी भिवानी अपने पोस्ट ग्रेजुएट दाखिलों को लेकर एक बार फिर चर्चा में है। कमाल देखिये कि यूनिवर्सिटी ने अपने अधीन आने वाले कॉलेजों के कई विषयों के कम्पार्टमेंट के रिजल्ट घोषित नहीं किये हैं जबकि उन विषयों के पोस्ट ग्रेजुएट कक्षाओं में दाखिले के लिए लिस्ट निकालनी शुरू कर दी है। इन लिस्ट में उन बच्चों को एडमिशन का मौका नहीं दिया गया जिनके कम्पार्टमेंट आई हुई थी। इसका सीधा-सा मतलब है कि कई विषयों की पोस्ट ग्रेजुएट कक्षाओं में इस यूनिवर्सिटी के अधीन आने वाले कम्पार्टमेंट के विद्यार्थी दाखिला नहीं ले सकेंगे। Bhiwani

    गलती यूनिवर्सिटी की है और भुगतना पड़ रहा है विद्यार्थियों को। विद्यार्थियों का कहना है कि बेहतर होता कि यूनिवर्सिटी पहले सब विषयों के कम्पार्टमेंट का रिजल्ट घोषित करती और फिर मेरिट बनाकर लिस्ट जारी करती।एमएससी कंप्यूटर साइंस में दाखिला लेने के इच्छुक एक विद्यार्थी ने बताया कि उसने भिवानी के एक कॉलेज से ही बीएससी कंप्यूटर साइंस के एग्जाम दिए थे, उसका छठे समस्टर का रिजल्ट तो आ गया लेकिन पांचवे समस्टर के कम्पार्टमेंट का अभी तक रिजल्ट नहीं आया है।

    उसने बताया कि एमएससी कंप्यूटर साइंस का फॉर्म भरवा लिया और दाखिले की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है। इसमें मेरिट सभी छह सैमेस्टर के अंकों की बनाई गई है। उन विद्यार्थियों को शामिल नहीं किया गया जिनके पिछले सेमेस्टरों में कम्पार्टमेंट आई हुई थी और उन्होंने एग्जाम दे रखे हैं। इनके कम्पार्टमेंट के रिजल्ट अभी तक खुद चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी ने नहीं निकाले हैं, गलती यूनिवर्सिटी की है और भुगतनी पड़ रही है विद्यार्थियों को उसने बताया कि उनके जैसे कई विद्यार्थी हैं जिनको इस यूनिवर्सिटी की गलती भुगतनी पड़ रही है। Bhiwani

    उन्होंने बताया कि अगर यूनिवर्सिटी ने उनके कम्पार्टमेंट का रिजल्ट घोषित किये बिना एमएससी कंप्यूटर साइंस में दाखिले की फाइनल लिस्ट जारी कर दी तो वे मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री से मिलेंगे और एमएससी कंप्यूटर साइंस में दाखिले की मेरिट नए सिरे से बनाने की मांग करेंगे।

    यह भी पढ़ें:– नाबालिग को ले जाने व दुराचार करने का वांछित आरोपी दबोचा