नरवाना (सच कहूँ/राहुल)। Ration Depot News: शहर के रैबारी मोहल्ला नजदीक सरकारी राशन डिपो पर उपभोक्ताओं से खुलेआम लूट की जा रही है। सरकार द्वारा निर्धारित ₹13.50 प्रति किलो वाली चीनी को 15 से लेकर ₹20 तक बेचा जा रहा है। जब कुछ जागरूक उपभोक्ताओं ने ज्यादा दाम वसूलने पर सवाल उठाया तो डिपो संचालक ने बेहिचक जवाब दिया – “ये हमारा कमीशन है, जो करना है कर लो! Narwana News
हद तो तब हो गई जब उपभोक्ताओं को चीनी लेने के लिए पन्नी लाने के लिए भी मजबूर किया गया। सवाल पूछने पर डिपो संचालक भड़क उठा और ग्राहक से अभद्र व्यवहार करने लगा। चीनी लेने पहुंचे उपभोक्ता ने जब अधिक पैसे देने पर पन्नी की मांग की, तो डिपो संचालक ने उल्टा जवाब दे दिया “पन्नी सरकार नहीं देती, साथ लेकर आया करो।” जब उपभोक्ता ने कहा कि जब 1.50 से 6 रुपये तक अतिरिक्त वसूल रहे हो, तो पन्नी देना आपकी जिम्मेदारी है, तो डिपो संचालक ने तीखी बदजुबानी करते हुए ओर ज्यादा बहस करनी शुरू करदी। Narwana News
गंभीर बात ये है कि डिपो संचालक राशन देने के बाद कोई भी बिल या रसीद नहीं देता। स्थानीय लोगों में इस मनमानी को लेकर जबरदस्त गुस्सा है। उनका कहना है कि डिपो होल्डर अपनी मनमानी से बाज़ नहीं आ रहे। उपभोक्ताओं ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस डिपो का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए और राशन वितरण की निष्पक्ष जांच कराई जाए। Narwana News
डिपो संचालक तय कीमत से अधिक रुपए वसूल रहा है, ऐसा कोई मामला संज्ञान में नहीं आया है। अगर ऐसी कोई शिकायत किसी उपभोक्ता की तरफ से आती है तो उस पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लिया जाएगा, और नियमानुसार कारवाई अमल में लाई जाएगी।
-मानविंदर, इंस्पैक्टर, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, नरवाना।
यह भी पढ़ें:– Gurugram Accident News: मुंबई एक्सप्रेस-वे पर 30 फीट नीचे गिरा कैमिकल से भरा ट्रक, लगी भीषण आग