कैथल (सच कहूँ न्यूज)। Kaithal Road News: आगामी 13 जुलाई को आयोजित होने वाली हॉफ मैराथन को लेकर रविवार को अम्बाला रोड़ छोटू राम चौक से लेकर राधास्वामी सतसंग भवन अम्बाला रोड़ तक बंद रहेगा। चीका चौक से विश्वकर्मा चौक तक बंद रहेगा। खुराना बाईपास से आरकेएम पैलेस तक व ढांड रोड़ से ड्रेन के साथ आना वाला रोड़ बंद रहेगा। सेक्टर 20 व सेक्टर 21 से अम्बाला रोड़ की तरफ आने वाले रोड़ बंद रहेंगे। मिहिरभोज चौक से अम्बाला बाईपास नाका तक भी रोड़ बंद रहेगा। Kaithal
यह भी पढ़ें:– Earthquake News: हरियाणा में लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके, लोग घरों से बाहर निकले