Hanumangarh Accident: ट्रक की टक्कर से कार सवार युवती सहित दो की मौत

Hanumangarh News
Sanketik Photo

फोरलेन स्थित गांव डबलीराठान के नजदीक हुआ था हादसा, अब मुकदमा दर्ज

Hanumangarh Accident: हनुमानगढ़। सूरतगढ़ फोरलेन पर गांव डबलीराठान के नजदीक स्थित श्री खुशालदास विश्वविद्यालय के बाहर 26 जून को ट्रक की टक्कर से कार सवार दो जनों की मौत के मामले को लेकर अब सदर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है। इस हादसे में कार सवार युवती सहित दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि कार चला रहे शख्स के मामूली चोटें आई थीं। पुलिस ने कार चालक की रिपोर्ट के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार देवेंद्र सिंह (40) पुत्र हरदीप सिंह निवासी अमरगढ़ तहसील सादुलशहर जिला श्रीगंगानगर ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह 26 जून को वार्ड 17, पीलीबंगा में अपनी रिश्तेदारी में मिलने आया था। तब उसके रिश्तेदारों ने कहा कि श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय, डबलीराठान में बीसीए फाइनल ईयर का नवदीप कौर का पेपर है। वह नवदीप कौर को श्री खुशालदास विश्वविद्यालय में पेपर दिलवाकर लाए।

चालक ने ट्रक को तेजी व लापरवाही से चलाकर सामने से जोर से टक्कर मार दी

इस पर वह 26 जून को अपने रिश्तेदारों की कार नम्बर आरजे 14 सीजी 4622 में सवार होकर सुखदीप सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी पीलीबंगा व नवदीप कौर पुत्री हरभगवान सिंह निवासी पीलीबंगा को साथ लेकर रवाना हुआ। जब उसने दोपहर करीब 12.40 बजे श्री खुशालदास विश्वविद्यालय डबलीराठान के पास डिवाइडर के बीच बने कट से श्री खुशालदास विश्वविद्यालय की ओर कार मोड़ी तो सामने से आ रहे ट्रक नम्बर आरजे 31 जीबी 2818 के चालक ने ट्रक को तेजी व लापरवाही से चलाकर सामने से जोर से टक्कर मार दी।

टक्कर लगने से वह घायल हो गया जबकि कार में सवार नवदीप कौर एवं सुखदीप सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। तभी पीछे से एक अन्य पर आ रहे हरदीप सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी चक 16 पीबीएन, तहसील पीलीबंगा ने उसे एवं नवदीप कौर व सुखदीप सिंह को सम्भाला तो नवदीप कौर व सुखदीप सिंह की मौत हो चुकी थी, जबकि उसके थोड़ी-बहुत चोटें लगी थीं। हरदीप सिंह ने उसे मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिलवाया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई जसकरण सिंह के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News