New York Flood: न्यूयॉर्क व न्यू जर्सी में बाढ़ का कहर, आपातकाल घोषित

New York Flood News
New York Flood: न्यूयॉर्क व न्यू जर्सी में बाढ़ का कहर, आपातकाल घोषित

New York Flood: न्यूयॉर्क। उत्तर-पूर्वी और मध्य-अटलांटिक क्षेत्रों में भारी वर्षा के कारण न्यूयॉर्क नगर एवं उत्तरी न्यू जर्सी के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। आपातकालीन प्रबंधन एजेंसियों द्वारा चेतावनी जारी की गई है तथा प्रभावित नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। हालात की गंभीरता को देखते हुए न्यू जर्सी के राज्यपाल फिल मर्फी ने सोमवार देर रात आपातकाल की घोषणा की। New York Flood News

राज्यपाल ने अपने संदेश में निवासियों से घर के भीतर रहने तथा अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील करते हुए कहा, “राज्य के कुछ भागों में अचानक आई बाढ़ और मूसलधार वर्षा को देखते हुए आपातकाल घोषित किया जा रहा है। कृपया सतर्क रहें और सुरक्षित स्थान पर रहें।” राष्ट्रीय मौसम सेवा ने न्यूयॉर्क शहर के सभी पाँचों नगर-क्षेत्रों के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी की है। स्टेटन आइलैंड और मैनहट्टन जैसे क्षेत्रों में सोमवार की सायं तक एक इंच से अधिक वर्षा दर्ज की गई, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है।

रात्रि भर वर्षा जारी रहने की आशंका

पूर्वानुमान के अनुसार, रात्रि भर वर्षा जारी रहने की आशंका है। नगर प्रशासन ने विशेष रूप से बेसमेंट अपार्टमेंट में निवास करने वाले लोगों को सतर्क रहने तथा आवश्यकता पड़ने पर तत्काल बाहर निकलने की सलाह दी है। न्यूयॉर्क सिटी आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने बताया, “यदि आप भूमिगत फ्लैट में रहते हैं तो विशेष सावधानी बरतें। अचानक बाढ़ रात में भी आ सकती है, जिसकी कोई पूर्व सूचना नहीं हो सकती।”

प्रशासन ने नागरिकों को मोबाइल फोन, टॉर्च और आवश्यक वस्तुओं की किट तैयार रखने तथा उच्च भूमि की ओर जाने को तत्पर रहने की सलाह दी है। प्राप्त आँकड़ों के अनुसार, मैनहट्टन के चेल्सी क्षेत्र में सायं 7:30 बजे तक 1.47 इंच वर्षा दर्ज की गई, जबकि स्टेटन आइलैंड में 1.67 इंच बारिश हुई। न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी दोनों राज्यों में आपातकालीन टीमें सक्रिय हैं और प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित सहायता व राहत कार्यों के लिए तैनात की गई हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों तक और अधिक वर्षा की संभावना व्यक्त की है। New York Flood News