भविष्य निधि के लिए चक्कर कटा रहा बाबू, सीडीओ से शिकायत

Kairana
Kairana: भविष्य निधि के लिए चक्कर कटा रहा बाबू, सीडीओ से शिकायत

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana: ब्लॉक क्षेत्र के गांव कण्डेला निवासी पूर्व क्लर्क ने महाविद्यालय के बाबू पर भविष्य निधि की राशि निकालने में परेशान करने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ से की गई है। ब्लॉक क्षेत्र के गांव कण्डेला निवासी रामेश्वर दयाल ने शनिवार को तहसील मुख्यालय पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायती-पत्र दिया है। Kairana

बताया कि उसने हिन्दू महिला महाविद्यालय बामनौली में क्लर्क के पद पर कार्य किया था। जहां पर उसका करीब 14-15 वर्षों के सेवाकाल का भविष्य निधि का पैसा जमा है। अब उसे पैसों की आवश्यकता है, जिसके लिए उसने पीएफ कार्यालय में सम्पर्क किया। उसे बताया गया कि उसके डॉक्युमेंट में पिता के नाम में वर्तनी सम्बन्धी त्रुटि है, जबकि उसके सभी शैक्षणिक दस्तावेज जॉब के समय से ही कॉलेज में जमा है। आरोप है कि कॉलेज में तैनात हेड क्लर्क ने जानबूझकर उसके डॉक्युमेंट में त्रुटि की हैं। पीएफ राशि के लिए वह करीब पांच-छह बार मेरठ कार्यालय में जा चुका है। जहां पर उसे कहा गया कि उसके दस्तावेजों में नाम सम्बन्धी संशोधन कॉलेज स्तर से किया जाएगा। Kairana

उसने अपने आधार व पैन कार्ड की छायाप्रति कॉलेज में जमा करा दी है, परन्तु कॉलेज का बाबू जानबूझकर नाम में संशोधन नही कर रहा है। पीड़ित ने समस्या का समाधान कराए जाने की गुहार लगाई है। वहीं, कॉलेज में तैनात हेड क्लर्क का कहना है कि डॉक्युमेंट में पिता के नाम सम्बन्धी त्रुटि है, जिसे दुरुस्त कराने के लिए कहा गया है। त्रुटि ठीक होते ही पीएफ राशि प्राप्त हो जाएगी। उनके स्तर से पूरा सहयोग किया जाएगा। Kairana

यह भी पढ़ें:– खेलो इंडिया वुशु लीग में ज्योति ने रजत व गरिमा ने कांस्य पदक पर किया कब्जा