कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: गांव कण्डेला में बदमाश घुसने की सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस को दौड़ लगानी पड़ी। इस दौरान पुलिस ने ग्रामीणों के साथ में ईंख के खेत में कॉम्बिंग की। हालांकि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति पुलिस के हाथ नही लगा। सोमवार तड़के करीब तीन बजे सदर कोतवाली पुलिस को क्षेत्र के गांव कण्डेला में स्थित चौधरी मानसिंह राजकीय गर्ल्स इण्टर कॉलिज के निकट स्थित ईंख के खेत में बदमाशों के होने की सूचना मिली, जिस पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह कसाना व औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी एसआई राजकुमार बघेल पुलिस फोर्स के साथ में गांव में पहुंचे। Kairana News
जहां पर उन्होंने ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली। इसके बाद, पुलिस ने ग्रामीणों के साथ में ईंख के खेत में कॉम्बिंग करते हुए बदमाशों की तलाश की। हालांकि इस दौरान कोई भी संदिग्ध व्यक्ति पुलिस के हाथ नही लगा। बाद में पुलिस ग्रामीणों को सुरक्षा का आश्वासन देकर वापिस लौट गई। इससे पूर्व, विगत शुक्रवार को भी गांव में चोर घुसने की सूचना पर कोतवाली पुलिस रातभर दौड़ती रही थी। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह कसाना का कहना है कि संदिग्ध व्यक्ति देखे जाने की सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ में गांव कण्डेला में पहुंचे थे। वहां आसपास कॉम्बिंग की गई। इस दौरान कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर नही आया।
पहरा देकर रात काटने को मजबूर है क्षेत्र के ग्रामीण | Kairana News
गांव कण्डेला में आपराधिक घटना से आशंकित ग्रामीण रात्रि के समय पहरा देने को मजबूर है। लाठी-डंडों व लाइसेंसी हथियारों से लैस ग्रामीण आठ से दस की संख्या में गांव के प्रत्येक मुख्य मार्ग व नुक्कड़ पर रात्रि के समय पहरा दे रहे है। पहरा दे रहे ग्रामीण गांव के मार्गों से गुजरने वाले संदिग्ध व्यक्ति को रोकते-टोकते है। गांव में कही भी शोर होने पर ये ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंच जाते है। हालांकि पुलिस गश्त भी रात्रि के समय गांव से होकर गुजरती है, लेकिन ग्रामीण पुलिस गश्त की बजाय स्वयं के पहरे पर ज्यादा भरोसा कर रहे है।
यह भी पढ़ें:– Harbhajan Mann Car Accident: पंजाबी गायक हरभजन मान की कार डिवाइडर से टकराकर पलटी