अस्पताल पहुंचाने में दिखाई तत्परता
सिरसा। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पवित्र शिक्षाओं से प्रेरित होकर सिरसा ब्लॉक के जोन नंबर 7 के प्रेमी सेवक कृष्ण सुखीजा इन्सां, उनकी धर्मपत्नी 85 मेंबर नीलम सुखीजा इन्सां, पशु चिकित्सक डॉ. राजेंद्र और अधिवक्ता गुरप्रीत ने मिलकर एक घायल बछड़े की जान बचाई। Sirsa News
सोमवार सुबह शाह सतनाम जी मार्ग पर पेपर मिल के पास एक अज्ञात वाहन चालक बछड़े को जोरदार टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। उस समय डेरा सच्चा सौदा में सत्संग सुनने जा रहे कृष्ण सुखीजा इन्सां व नीलम सुखीजा इन्सां घटनास्थल पर रुक गए और उधर अधिवक्ता गुरप्रीत और अन्य सेवादार भी घटनास्थल पर पहुंच गए तथा तुरंत कार्रवाई करते हुए कृष्ण सुखीजा इन्सां ने जोन नंबर 7 के पशु चिकित्सक डॉ. राजेंद्र को फोन किया, जो पास में ही थे। डॉ. राजेंद्र ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बछड़े का प्राथमिक उपचार किया और उसे एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया।
सेवादारों ने पूज्य गुरु जी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी पावन शिक्षाओं की प्रेरणा से ही यह मानवता और जीव दया का कार्य संभव हो सका। सेवादारों ने बताया की ऐसे ही 170 मानवता भलाई के कार्य पूज्य गुरु जी ने शुरू कर रखे हैं, जिनको साध संगत अपना कर्तव्य समझकर करती है और इस उनको बेशुमार खुशियां मिलती हैं। Sirsa News















