लिस्बन में सेवादारों ने किया रक्तदान, मिला प्रशस्ति पत्र

Lisbon News
Lisbon News: लिस्बन में सेवादारों ने किया रक्तदान, मिला प्रशस्ति पत्र

लिस्बन (सच कहूँ न्यूज़)। Lisbon News: ‘ट्रयू ब्लड पंप’ के नाम से विख्यात शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के वॉलिंटियर्स विदेश में भी मानवता भलाई के कार्यों की अलख जगाए हुए हैं। इसी कड़ी के चलते बीते दिनों लिस्बन की साध संगत की ओर से पावन एमएसजी अवतार माह की खुशी में आईपीएसटी लिस्बन में रक्तदान कैंप लगाया, जिसमें 7 यूनिट रक्तदान किया गया। Lisbon News

कैंप में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के वॉलिंटियर्स ने बड़े उत्साह से भाग लिया। स्थानीय जिम्मेवारों ने बताया कि साध संगत समय-समय पर मानवता भलाई के कार्य करती रहती है। साध संगत की ओर से किए गए इस भलाई कार्य की ब्लड बैंक के अधिकारियों की ओर से भरपूर प्रशंसा की गई और डेरा सच्चा सौदा के नाम सर्टिफिकेट भी दिया गया। Lisbon News

यह भी पढ़ें:– Haryana Road News: खुशखबरी, हरियाणा के इस जिले में दो मुख्य सड़कों का निर्माण हुआ शुरू