बहुचर्चित जाट अखाडा हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार सप्लायर साढ़े चार साल बाद गिरफ्तार

Rohtak News
Rohtak News: पुलिस द्वारा गिरफ्तार अवैध हथियार सप्लायर

पांच लोगों सहित तीन साल के बच्चे की गोलियां मारकर की गई थी निर्मम हत्या

रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक)। Rohtak News: बहुचर्चित जाट कालेज अखाडा हत्याकांड के मुख्य आरोपी को हथियार देने वाले सप्लायर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी साढ़े चार साल से फरार चल रहा था और पुलिस ने उस पर पांच हजार रुपए का ईनाम भी रखा हुआ था। पुलिस के अनुसार 12 फरवरी 2021 को जाट कालेज के जिम्रेजिय हाल मे सुखविन्द्र ने मुख्य कोच मनोज, उसकी पत्नी साक्षी, तीन साल का बेटा सरताज, कोच प्रदीप मलिक, सतीश दलाल व खिलाडी पूजा तोमर की गोली मारकर निर्मम हत्या की थी। Rohtak News

पुलिस ने आरोपी सुखविन्द्र को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि आरोपी सुखविन्द्र को अवैध हथियार व गोली उपलब्ध करवाने वाला आरोपी ढुंगर निवासी दर्शन फरार चल रहा था। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दर्शन को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया। आरोपी साढ़े चार साल से फरार चल रहा था और पुलिस लगातार आरोपी के ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस हथियार सप्लायर से पूछताछ कर रही है। Rohtak News

यह भी पढ़ें:– जाखल पुलिस ने 11.410 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्कर दबोचे, बाइक भी जब्त