कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: हरियाणा के भिवानी जिले में प्ले स्कूल की शिक्षिका मनीषा हत्याकांड के विरोध में तहसील क्षेत्र के गांव इस्लामपुर घसौली में ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान बेटी के हत्यारोपियों को सख्त से सख्त सजा दिए जाने की मांग की। Kairana News
हरियाणा राज्य के भिवानी जिले में हुए शिक्षिका मनीषा हत्याकांड की गूंज उत्तर-प्रदेश के शामली जनपद में भी पहुंच गई है। विगत सोमवार देर शाम तहसील क्षेत्र के गांव इस्लामपुर घसौली में ग्रामीणों के द्वारा मनीषा हत्याकांड के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान ग्रामीणों ने हाथों में मोमबत्तियां व जस्टिस फ़ॉर मनीषा के पोस्टर लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। उन्होंने मनीषा के हत्यारों को फांसी पर लटकाए जाने की मांग की।
साथ ही, हरियाणा व भारत सरकार से बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु कड़े कानून बनाए जाने का अनुरोध किया। इस मौके पर राधे स्वामी, प्रेम सिंह, नरेश स्वामी, अंकुर बैरागी, डॉ. गोविंद स्वामी, रामभजन, अशोक बैरागी, गौरव बैरागी, कर्मपाल बैरागी, पालेराम स्वामी, जिले सिंह, बबलू स्वामी, पवन स्वामी, नितिन स्वामी, रामप्रसाद स्वामी, प्रकाश स्वामी समेत अनेकों ग्रामीण मौजूद रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– गुरुग्राम के सुधार पर छह दिन तक मंथन के बाद राजेश खुल्लर ने तैयार किया एक्शन प्लान