सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस खबर ने पूरे हरियाणा का दिल दहला दिया

Pratap Nagar News
Pratap Nagar News: सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस खबर ने पूरे हरियाणा का दिल दहला दिया

प्रताप नगर (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Pratap Nagar News: सोशल मीडिया पर वायरल हुई खबर ने पूरे क्षेत्र का दिल दहला दिया। गांव लाक्कड़ के पाँच मासूम बच्चे, जिनके माता-पिता के अलग होने की वजह से ये पांचों बच्चे, दो वक्त की रोटी के लिए तरसते और बेसहारा हालात में जी रहे थे। भूखे पेट और आंसुओं से भीगे चेहरों की यह तस्वीर इंसानियत को झकझोर देने वाली थी। Pratap Nagar News

इस दर्दनाक स्थिति पर पढ़ो लिखो बढ़ो चैरिटेबल ट्रस्ट ने तुरंत संज्ञान लिया। संस्था की टीम गांव लाक्कड़ पहुँची और बच्चों को राहत सामग्री उपलब्ध भेंट की। लेकिन बच्चों की काया और मासूम आँखों में झलकते दर्द को देखकर यह साफ महसूस हुआ कि सिर्फ़ राशन पहुँचा देना काफी नहीं है, बल्कि इनके जीवन को सुरक्षित दिशा देना सबसे बड़ा कर्तव्य है।

संस्था के सदस्यों ने बताया कि बच्चे अस्वस्थ और बेहद दयनीय स्थिति में थे। यदि तुरंत ठोस कदम न उठाए जाते तो उनके भविष्य पर गहरा संकट मंडराता। ऐसे में संस्था के अथक प्रयास, गांव के मौजीज लोगों और हरियाणा सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग की त्वरित कार्रवाई से पाँचों बच्चों को रेस्क्यू कर सुरक्षित रूप से ‘बाल कुंज, छछरौली’ में दाखिल कराया गया। अब इन मासूमों को बेहतर पोषण, स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा की सुविधा मिलेगी, जिससे उनका जीवन नई राह पर आगे बढ़ सकेगा। Pratap Nagar News

यह भी पढ़ें:– विकास एक सतत प्रक्रिया, समस्याएं कभी खत्म नहीं होंगी-कल्याण