तहसील मुख्यालय पर बीएलओ एवं सुपरवाइजरों को दिया गया गहन प्रशिक्षण
- चालीस दिन के अंदर मतदाता सूची के परिवर्धन, विलोपन एवं संशोधन करने के दिए निर्देश
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2026 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु तहसील प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी क्रम में एसडीएम व तहसीलदार ने तहसील मुख्यालय पर क्षेत्र के बीएलओ व सुपरवाइजरों को प्रशिक्षित करते हुए मतदाता पुनरीक्षण सम्बन्धी आवश्यक निर्देश दिए है।
मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार कक्ष में एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2026 को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें तहसील क्षेत्र के बीएलओ एवं सुपरवाइजरों ने प्रतिभाग किया। एसडीएम ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य शुरू किया जा रहा है, जिसके तहत बीएलओ के द्वारा घर-घर पहुंचकर मतदाताओं का धरातलीय सत्यापन किया जाएगा। Kairana News
इस दौरान 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने तथा मृतक अथवा निर्वासित मतदाताओं ने नाम हटाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य 19 अगस्त से शुरू होकर आगामी 29 सितंबर के मध्य चालीस दिन की अवधि में पूर्ण किया जाएगा। साथ ही, मतदाता पुनरीक्षण कार्य में शिथिलता अथवा लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही के लिए चेताया गया है। इस अवसर पर नायब तहसीलदार सतीश कुमार, बीडीओ कैराना रोहताश कुमार, कार्यवाहक एडीओ पंचायत राहुल पंवार आदि मौजूद रहे।
वहीं, तहसीलदार अर्जुन चौहान ने बताया कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के मद्देनजर बीएलओ तथा सुपरवाइजरों को मतदाता पुनरीक्षण हेतु प्रशिक्षण दिया गया है। मतदाता पुनरीक्षण के तहत बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सर्वेक्षण कार्य किया जाएगा। बीएलओ को मतदाता सूची के परिवर्धन, विलोपन तथा संशोधन करने को कहा गया है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– बच्चों की सूझबूझ से बची जान, सांडों का आतंक