गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। PRTC Bus Accident: पंजाब के जालंधर में मंगलवार सुबह कपूरथला रोड पर मंड गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक बस और टेम्पो की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान राकेश (पुत्र मोहत, निवासी दीप नगर कॉलोनी, कपूरथला), मुकेश कुमार (पुत्र सुधीर सिंह, निवासी नई सब्जी मंडी, कपूरथला) और ईश्वर बिंद (पुत्र महेंद्र बिंद, निवासी नई सब्जी मंडी, कपूरथला) के रूप में हुई है। तीनों मृतक सब्जी विक्रेता थे और प्रतिदिन की तरह मंगलवार सुबह भी जालंधर की बड़ी मंडी में सब्जी खरीदने जा रहे थे। मंड गांव के पास सामने से आ रही बस ने उनके टेम्पो को टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौके पर मौत हो गई। Jalandhar News
दुर्घटना की खबर फैलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने कपूरथला-जालंधर रोड पर धरना देकर सड़क जाम कर दी और प्रशासन से दोषी बस चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए, जिससे हालात तनावपूर्ण हो गए।
थाना मकसूदां के प्रभारी (एसएचओ) बिक्रम सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया गया। पोस्टमॉर्टम के लिए शवों को सिविल अस्पताल जालंधर भेजने की तैयारी थी, लेकिन परिजनों ने शवों को सड़क पर रखकर धरना शुरू कर दिया। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराने का प्रयास किया और आश्वासन दिया कि मामले की गहन जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। Jalandhar News
यह भी पढ़ें:– कैराना में यमुना के जलस्तर में 70 सेंटीमीटर की गिरावट, राहत