Welfare Work: नहर में गिरी गाय को सेवादारों ने सुरक्षित बाहर निकाला

Bathinda News
Bathinda News: नहर में गिरी गाय को सेवादारों ने सुरक्षित बाहर निकाला

बठिंडा (सच कहूँ/सुखनाम)। Bathinda News: सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लॉक बठिंडा के एरिया परसराम नगर-ए, बी व अमरपुरा एरिया के सेवादारों ने राहगीरों और पंजाब पुलिस के कर्मचारियों की मदद से नहर में गिरी एक गाय को सुरक्षित बाहर निकाल उसकी जान बचाकर इन्सानियत का फर्ज निभाया। इस संबंधी जानकारी देते हुए एरिया अमरपुरा बस्ती के सेवादार सुखविन्द्र इन्सां ने बताया कि वह अपने किसी काम से जा रहे थे, तभी उन्हें नहर में गिरी हुई गाय दिखाई दी। Bathinda News

उन्होंने तुरंत परसराम नगर के जिम्मेवार सेवादारों को इसकी सूचना दी। कुछ ही देर में सेवादार घटनास्थल पर पहुँच गए। सेवादारों, राहगीरों और पंजाब पुलिस के कर्मचारियों ने मिलकर कड़ी मशक्कत से गाय को नहर से बाहर निकाला और उसकी जान बचाई। इस मौके पर सेवादार सुखविन्द्र इन्सां, ब्लड समिति सेवादार मनोज इन्सां, गुरमनप्रीत इन्सां (15 मैंबर), राजेन्द्र महेता इन्सां (15 मैंबर), अनमोल इन्सां (15 मैंबर), हनी इन्सां, तरुणवीर इन्सां, सोनू इन्सां व अन्य सेवादारों ने अपनी सेवाएं दीं। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों, राहगीरों और पुलिस कर्मचारियों द्वारा किए गए इस नेक कार्य की भरपूर प्रशंसा की। Bathinda News

यह भी पढ़ें:– Pong Dam: पौंग बांध से 69,800 क्यूसेक पानी ब्यास नदी में छोड़ा, टांडा क्षेत्र के कई गांव जलमग्न