सोनीपत (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Sonipat News: जिला कांग्रेस भवन मे शहरी जिलाध्यक्ष कमल दीवान व ग्रामीण जिलाध्यक्ष संजीव दहिया की अध्यक्षता मे पार्टी के सभी संगठनों के अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के गठन के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक मे सभी पदाधिकारियों से अलग अलग मंत्रणा की गई ताकि एक मजबूत कमेटी का गठन किया जा सके। सभी पदाधिकारियों ने अपने – अपने विभाग के प्रमुख कार्यकर्ताओं और जिले मे सक्रिय रूप से कार्य कर रहे कार्यकताओं के बारे मे विस्तार से बताया। Sonipat News
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कमल दीवान ने कहा कि पार्टी सभी वर्गों को साथ लेकर चलेगी और बिना भेदभाव के सभी को संगठन मे जिम्मेदारियां दी जाएगी। जिले में सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं पदाधिकारी को साथ लेकर पार्टी की नई को मजबूत करने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह पार्टी के नेता राहुल गांधी आम जनता की आवाज बनकर देश के कोने कोने में जा रहे हैं और केंद्र सरकार में बैठी बीजेपी सरकार को हर मुद्दे पर सबक सिखाने का काम कर रहे हैं । उन्होंने बताया कि जल्द ही जिले में नया संगठन तैयार किया जाएगा। Sonipat News
इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता राकेश सौदा एडवोकेट, कार्यालय प्रभारी प्रेमनारायण गुप्ता, सेवादल जिलाध्यक्ष ईसाक मदार, महिला सेवादल अध्यक्ष कृष्णा बुमरा, एस सी जिलाध्यक्ष दयानन्द वाल्मीकि, जगशेर नूरनखेड़ा, महिला जिलाध्यक्ष सीमा खासा, पूनम दहिया, लीगल विभाग अध्यक्ष इन्द्रजीत खोखर, के के सी अध्यक्ष राजेश, रिटायर्ड कर्मचारी सैल से रीतुराज, कृष्ण हुड्डा, सोशल मीडिया विभाग से प्रो० बंशी कुण्डू, सरदार इन्द्रपाल, नीलम बाल्याण, आशा अहलावत, सुचित्रा देवी, यशवन्त राव चौहान, सावित्री मलिक, ओमकंवार जाबांज, सुभाष सारसर, सेवादल महासचिव बिमला, महेष रिढलान, जिला पार्षद जय सिंह ठेकेदार आदि उपस्थित रहे। Sonipat News
यह भी पढ़ें:– पार्षद वेलफेयर एसोसिएशन की साप्ताहिक बैठक में जलभराव, निर्माण कार्य और हाउस टैक्स पर छिड़ी गर्म बहस