Blood Donation: स्केचवन (कनाडा) में डेरा सच्चा सौदा सेवादारों ने किया 16 यूनिट रक्तदान

Saskatchewan
Blood Donation: स्केचवन (कनाडा) में डेरा सच्चा सौदा सेवादारों ने किया 16 यूनिट रक्तदान

स्केचक्वन (कनाडा)। Blood Donation: पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन एमएसजी अवतार माह की खुशी में डेरा सच्चा सौदा के सेवादार मानवता भलाई कार्यों में जुटे हुए हैं। पूज्य गुरुजी की पावन शिक्षाओं पर अमल करते हुए शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर समिति के वॉलिंटियर्स विदेश में भी मानवता भलाई के कार्यों को बड़े उत्साह से कर रहे हैं। Saskatchewan

इसी कड़ी में बीते बीते दिनों डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने कनाडा के स्केचवन प्रांत के शहर रेजिना में 11 यूनिट और ससकैटून में 5 यूनिट रक्तदान किया गया। डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों द्वारा कुल 16 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान को लेकर सेवादारों में भारी उत्साह पाया गया।

दूर दूर से शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के वॉलंटियर्स रक्तदान करने के लिए ब्लड बैंक में पहुंचे। साध संगत के इस उत्साह को देखकर ब्लड बैंक के अधिकारियों की ओर से भरपूर सराहना की गई । इस मौके जिम्मेवारों ने बताया की साध संगत समय-समय पर डेरा सच्चा सौदा की ओर से चलाए जा रहे मानवता भलाई कार्यों में भाग लेते रहती है। Saskatchewan

यह भी पढ़ें:– टयौढ़ी के डॉ रामकरण बने युवा वैज्ञानिको के प्रेरणास्रोत