Haryana New Bypass: हरियाणा के इस जिले में बनेगा नया चार लेन बायपास, इन गांवों से 4 गुना मुआवजे पर होगी जमीन अधिग्रहण

Haryana New Bypass
Haryana New Bypass: हरियाणा के इस जिले में बनेगा नया चार लेन बायपास, इन गांवों से 4 गुना मुआवजे पर होगी जमीन अधिग्रहण

हिसार (सच कहूँ न्यूज)। Haryana New Bypass: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हिसार शहर के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना को मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी हिसार-राजगढ़ रोड एनएच-52) से शुरू होकर हिसार-दिल्ली रोड (एनएच-9) को पार करते हुए हिसार- कैथल रोड (एनएच-52) तक जाने वाले हिसार बाईपास के निर्माण प्रस्ताव को दी गई है। बाईपास की लंबाई लगभग 41 किलोमीटर होगी और इसकी कुल लागत लगभग 1900 करोड़ रुपये आंकी गई है। परियोजना में भूमि अधिग्रहण पर करीब 1 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। Haryana New Bypass

यह परियोजना भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएएचआई) के सहयोग से क्रियान्वित की जाएगी। इस बाईपास के निर्माण से यातायात सुविधा में बढ़ोतरी होगी। यह रिंग रोड गांव देवा से शुरू होकर कैमरी, भगाना, लाडवा, मय्यड़, खरड़, नियाणा, मिजार्पुर और धान्सू होते हुए तलवंडी राणा तक पहुंचेगा। इसमें डाबड़ा गांव रिंग रोड के अंदर आयेगा और लाडवा बाहर रहेगा। इसी तरह मय्यड़ व खरड़ दोनों गांव रिंग रोड के अंदर रहेंगे जबकि नियाणा, मिजार्पुर और धान्सू के उपर से जाते हुए रिंग रोड सीधे तलवंडी राणा गांव के ऊपर से चंडीगढ़ रोड पर मिल जाएगा। Haryana New Bypass

यह भी पढ़ें:– आखिर इस बड़े मामले को लेकर खुद सपा सांसद सुमन को आगे आना पड़ा