School Holiday चंडीगढ़ । चंडीगढ़ और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश और जलभराव से हालात बिगड़ गये हैं। प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए एहतियातन कदम उठाया है। आदेश के मुताबिक, शहर के सभी सरकारी और निजी सहायता प्राप्त उच्च शिक्षा कॉलेज तथा तकनीकी शिक्षा संस्थान चार सितंबर (गुरुवार) से छह सितंबर (शनिवार) तक बंद रहेंगे।
हालांकि, कॉलेजों के हॉस्टल खुले रहेंगे ताकि आवासीय छात्रों को कोई परेशानी न हो। संबंधित कॉलेजों के प्रिंसिपल को निर्देश दिए गए हैं कि वे छात्रों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और आवश्यक जरूरतों का ध्यान रखें। साथ ही, प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस अवधि में सभी जरूरी सावधानियां बरती जायेंगी।
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी भारी वर्षा का अनुमान है। इसको देखते हुए प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और सतर्क रहें। यह निर्णय विद्यार्थियों और स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।